बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी अब कॉलेजों में छात्रों के बीच ज्ञान बांटते नजर आएंगे। वह असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए हैं। उनका चयन पॉलिटिकल साइंस विषय के लिए हुआ है। कॉलेज का आवंटन होना बाकी है।
बिहार में पिछले तीन सप्ताह से भी ज्यादा समय से आयोग और बोर्ड में एनडीए के नेताओं के दामाद और बहनोई की नियुक्ति को तेजस्वी यादव और राजद ने मुद्दा बना रखा है। एनडीए से जीतनराम मांझी और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने मोर्चा संभाल रखा है।
बिहार की राजनीति में परिवारवाद सिर्फ लालू यादव, चिराग पासवान या जीतन राम मांझी तक सीमित नहीं है। राज्य के कोने-कोने में पहले खुद, फिर बीवी या बच्चे और रिश्तेदारों को सांसद-विधायक बनाने वाले नेता फैले हुए हैं।
दामाद और बहनोई पर बहस के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की कथित ‘भूंजा पार्टी’ को निशाने पर ले लिया है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु ने उन लोगों के नाम गिना दिए हैं, जिन्हें आरजेडी ‘भूंजा पार्टी’ मानती है।
पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अशोक चौधरी के आवास के बाहर गोलीबारी हुई है। एक युवक राहुल को निशाना बनाकर गोली चलाई गई है। हालांकि, राहुल इस फायरिंग में बच गए हैं। वीआईपी इलाके में फायरिंग से सनसनी मच गई है।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने परिवारवाद के मामले पर नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के सर्वदलीय नेता बताया है। उन्होने कहा कि उनके पिता कांग्रेस में विधायक-मंत्री रहे, खुद जेडीयू में विधायक-मंत्री, बेटी एलजेपी-आर सांसद और दामाद आरएसएस कोटा से धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य बने हैं।
बिहार में एनडीए के बड़े नेताओं के दामाद को बोर्ड में जगह मिलने पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया था और कहा था कि नीतीश कुमार सरकार को एक जमाई आयोग का गठन करना चाहिए।
मुजफ्फरपुर में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। जिसमें 90 प्रतिशत ऐसे प्रत्याशी होंगे, जो कभी चुनाव मैदान में नहीं उतरे होंगे।
प्रशांत किशोर ने कहा कि सरेआम चर्चा है कि इन लोगों (अशोक चौधरी) ने टिकट खरीदा है। वह खुद जेडीयू के नेता हैं और उनकी बेटी एलजेपी में जाती है, उसे टिकट मिल जाता है और वह चुनाव जीत जाती है।
इधर मानहानि का केस दर्ज होने पर प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अशोक चौधरी के मानहानि के मुकदमे के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हमको मानहानि, मुकदमा और FIR से डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है।