ठगी कर नप गए दारोगाजी, पुलिस में नौकरी के नाम पर 13 लाख लिए थे; वायरल ऑडियो पर जेल
आरोपी दारोगा ने कई लोगों से इस तरह की ठगी की है। रघुनाथ पड़ित के पुत्र जितेन्द्र पडि़त दारोगा बहाली के लिए 13 लाख ठग लिया था।

बिहार में दारोगा में बहाली के नाम पर अभ्यर्थी से ठगी करने वाले दारोगा जी पर कार्रवाई हो गई। आरोपी दारोगा ने बेतिया के साठी के भेड़िहरवा निवासी दीपेन्द्र कुमार पडित के पिता रघुनाथ पडित से 13 लाख 490 रुपये ठग लिए थे। पटना में पदस्थापित दारोगा देव मोहन सिंह को साठी पुलिस ने जेल भेज दिया है। दारोगा देव मोहन सिंह झारखंड के गोड्डा दरियापुर के निवासी है। इधर दारोगा और रघुनाथ पड़ित के बातचीत का एक ऑडियो क्लीप वायरल हुआ है। जिसकी पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।
वायरल ऑडियो में दारोगा कह रहे है कि बड़ा अच्छा मौका पर फोन किए है। रघुनाथ पड़ित पूछते है कि कौन सा अच्छा मौका हो गया है। दारोगा कहते है अरे मौका हो गया कि अच्छा माल छपा रहा है, अभी होम गार्ड मे। अब आपका सब क्लीयर कर देंगे। तब रघुनाथ कहते है कि आज ही न बोले थे कर दीजिए क्लीयर। आज हम बोले थे लेकिन हमको कैश दे दिया है, वीडियो कॉल करके देखिए ना हम पन्नी में लेके घुम रहे है। कल कर देंगे आपको पक्का।
पुलिस सूत्रों की माने तो दारोगा ने कई लोगों से इस तरह की ठगी की है। मामला यह है कि रघुनाथ पड़ित के पुत्र जितेन्द्र पडित दारोगा बहाली में पीटी और मेंस का परीक्षा पास कर लिया था। वह फिजिकल टेस्ट में जाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान 11 मई 2024 को रघुनाथ पड़ित बेतिया बस स्टैंड में अपने परिचित सोनू कुमार के रेडिमेड की दुकान पर गए। उस वक्त दारोगा देव मोहन सिंह बेतिया यातायात थाना में पदस्थापित थे।
वहां पर रघुनाथ पड़ित ने अपने परिचित व्यवसायी सोनू कुमार से बताया कि उनका बेटा अब फिजिकल का तैयारी कर रहा है। इस पर दारोगा देव मोहन सिंह ने बोला कि मैं यातायात थाने में पदस्थापित हूं। फिजिकल टेस्ट में आपके पुत्र को छटने नहीं दूंगा। मेरा जान पहचान बहाली में शामिल बड़े पदाधिकारियों से है। इसके बाद स्वयं दो लाख रुपया नकद व 2 लाख 50 हजार 500 रुपया पे फोन के माध्यम से लिया।