Hindi Newsधर्म न्यूज़when will start shani sade sati last phase in pisces meen rashi par shani ki sade sati know shani upay

मीन राशि पर कब शुरू होगा शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण? शनि कृपा के लिए करें ये उपाय

Shani Sade Sati in Meen Rashi: शनि इस समय मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण शुरू होगा। जानें मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से कब मुक्ति मिलेगी और शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण कब शुरू होगा।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 June 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
मीन राशि पर कब शुरू होगा शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण? शनि कृपा के लिए करें ये उपाय

Shani Sade Sati in Meen Rashi: न्याय देवता शनिदेव किसी भी राशि में करीब ढाई वर्ष तक रहते हैं। शनि के राशि परिवर्तन करने पर किसी राशि पर शनि साढ़ेसाती व ढैय्या समाप्त होती है, तो किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या शुरू होती है। शनि की साढ़ेसाती किसी भी राशि पर साढ़े सात साल तक रहती है। शनि की साढ़ेसाती के तीन चरण होते हैं। इस समय शनिदेव मीन राशि में विराजमान हैं। शनि के मीन राशि में आने से इस पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। जब शनि मेष राशि में गोचर करेंगे तो, मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम या तीसरा चरण प्रारंभ होगा। शनि की साढ़ेसाती के दौरान कुछ उपायों को करने से शनि कृपा मिलती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जानें मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण कब शुरू होगा और शनि कृपा पाने के लिए क्या उपाय करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार तुलसी के पास नियमित रूप से दीपक जलाने से क्या लाभ होते हैं?

मीन राशि पर शनि की साढे़साती कब शुरू होगी: शनि 03 जून 2027 को मेष राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के मेष राशि में जाने से मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण प्रारंभ होगा। 08 अगस्त 2029 को मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी।

शनि कृपा के लिए करें उपाय: शनि की साढ़ेसाती के दौरान अशुभ प्रभावों से बचाव के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। शनिवार के दिन काली चीजों का दान करना चाहिए। शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए और उसकी परिक्रमा करनी चाहिए। शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर दर्शन करना चाहिए और शनि मंत्रों का जाप "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" का जाप करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:25 जुलाई तक इन 3 राशियों की रहेगी चांदी, शुक्र गोचर से होगा खूब लाभ

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!
अगला लेखऐप पर पढ़ें