तुलसी के पौधे के पास रोजाना दीपक जलाना वास्तु शास्त्र में अत्यंत शुभ व लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि जिस घर में प्रतिदिन तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाया जाता है, वहां सुख-शांति व समृद्धि का वास होता है। तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। कहा जाता है कि तुलसी के पास दीपक जलाने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। जानें वास्तु के अनुसार तुलसी पर नियमित रूप से दीपक जलाने से क्या फल मिलता है।
वास्तु में तुलसी के पौधे को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है। मान्यता है कि तुलसी के सामने दीपक जलाने से वातावरण में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिससे मानसिक शांति व खुशहाली मिलती है।
वास्तु के अनुसार, तुलसी के पास प्रतिदिन दीपक लगाने से शनि व राहु-केतु के अशुभ प्रभावों में कमी आती है। तुलसी के पास विशेष रूप से शनिवार को दीपक लगाने से शनिदेव के प्रसन्न होने की मान्यता है। तुलसी के पास दीपक जलाना राहु-केतु की काली ऊर्जा को संतुलित करता है, जिससे भय व तनाव से राहत मिलती है।
वास्तु के अनुसार, तुलसी के सामने दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि आती है और दरिद्रता का अंत होता है। मान्यता है कि तुलसी के पौधे के पास जलाया गया दीपक धन, वैभव व शुभता को आकर्षित करता है।
वास्तु के अनुसार, तुलसी के पास रोज दीपक जलाने से वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है। इससे जीवन में आर्थिक स्थिरता व रिश्तों में खुशहाली आती है।
वास्तु के अनुसार, तुलसी के पास प्रतिदिन दीपक लगाने से मानसिक व भावनात्मक बैलेंस की प्राप्ति होती है। दीपक जलाते समय “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” या “ॐ तुलस्यै नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक विचारों में वृद्धि होती है।