Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up encounter psycho killer killed in baghpat 2 including an apple phone enthusiast shot in mainpuri

यूपी एनकाउंटर: बागपत में साइको किलर ढेर, मैनपुरी में एप्पल फोन के शौकीन समेत 2 को लगी गोली

यूपी पुलिस लगातार ऐक्शन में है। पुलिस ने जहां बागपत में ट्रक लुटेरे साइको किलर संदीप को एक मुठभेड़ में मार गिराया वहीं मैनपुरी में दो बदमाशों को पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दो बदमाशों में एक एप्पल फोन रखने का शौकीन है।

Ajay Singh संवाददाता, मैनपुरीMon, 30 June 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
यूपी एनकाउंटर: बागपत में साइको किलर ढेर, मैनपुरी में एप्पल फोन के शौकीन समेत 2 को लगी गोली

यूपी पुलिस ऐक्शन मोड में है। पुलिस लगातार अपराधियों से मोर्चा ले रही है। पुलिस ने 29 जून की रात जहां बागपत में ट्रक लुटेरे साइको किलर संदीप को मुठभेड़ में मार गिराया तो वहीं मैनपुरी में गोली लगने से गिर जाने के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर दिया। इनमें से एक बदमाश एप्पल फोन रखने का शौकीन है। इन बदमाशों पर दो दिन पहले ट्रक ड्राइवर से आठ हजार रुपए नकदी और मोबाइल फोन लूटने का आरोप लगा था। रविवार रात इन बदमाशों से भोगांव पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं। दोनों घायल होकर गिर पड़े। दोनों ही बदमाशों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 27 जून को भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अरामसराय के निकट ट्रक ड्राइवर से 8000 की नकदी और मोबाइल फोन तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया था। इस घटना का अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला कि इस घटना को बेवर के मजीपुरा निवासी मंजीत यादव पुत्र प्रेमचंद ने अपने साथी सत्यभान पुत्र रामभरोसे तथा महातिया धोबी निवासीगण खाकेलाल के साथ अंजाम दिया था। एसपी ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी और भोगांव पुलिस की की दो टीमें लगाई गई।

ये भी पढ़ें:अनिरुद्धाचार्य की कथा में जाहिर की थी शादी की चाहत, ठगों की पड़ गई नजर; हत्या

महादिया जाने वाले मार्ग पर की गई घेराबंदी

रविवार को आधी रात के बाद भोगांव कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय, एसओजी प्रभारी जितेंद्र कुमार चंदेल की टीमों ने मुखबिर की सूचना पर महादेवा जाने वाले कच्चे मार्ग पर दो बाइक सवारों को रोका तो उन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान दोनों की टांग में गोली लगी और वे घायल हो गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मंजीत यादव पुत्र प्रेमचंद निवासी मझीपुर थाना बेवर कथा जनवेश उर्फ़ देवा पुत्र अमर सिंह निवासी नगला बगिया थाना बेवर बताए। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार दिलाने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:UP Encounter: सड़क हादसे में बेटी की मौत के बाद साइको किलर बन गया था संदीप

एप्पल फोन रखने का शौकीन है पकड़ा गया मंजीत

बताया गया है कि पकड़ा गया मंजीत इलाके में गैंग चलाने लगा है। उसके खिलाफ फर्रुखाबाद और मैनपुरी के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह एप्पल फोन रखने का शौकीन है और काली पल्सर से घटनाओं को अंजाम देता है। उसके गैंग में आधा दर्जन से अधिक युवक शामिल हो गए हैं। पकड़े गए मंजीत और जनवेद के कब्जे से दो मोबाइल फोन, दो तमंचे, कारतूस और 3000 की नकदी के अलावा एक पल्सर बाइक भी बरामद हुई है।

साइको किलर बन गया था बागपत में मारा गया संदीप

वहीं, बागपत में 29 जून की रात मारे गए संदीप के बारे में बताया जा रहा है कि 2013 में सड़क हादसे में बेटी की मौत के बाद वह साइको किलर बन गया था। वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को ही अपना निशाना बनाता था।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें