Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Encounter After his daughters death Sandeep had become a psycho killer he used to target truck drivers

UP Encounter: बेटी की मौत के बाद साइको किलर बन गया था संदीप, ट्रक ड्राइवरों को बनाता था शिकार

2013 में सड़क हादसे में बेटी की मौत के बाद संदीप साइको किलर बन गया। वह ट्रक ड्राइवरों को अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार मानता था। उसने 4 से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या की थी और हाईवे पर ट्रक लूट की कई घटनाओं में शामिल रहा था। 29 जून की रात पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 June 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
UP Encounter:  बेटी की मौत के बाद साइको किलर बन गया था संदीप, ट्रक ड्राइवरों को बनाता था शिकार

यूपी एसटीएफ और बागपत पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया संदीप लोहार पहले पहलवान था लेकिन सड़क हादसे में बेटी की मौत के बाद साइको किलर बन गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप ट्रक ड्राइवर को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार मानता था। यह बात उसके दिमाग में बैठी थी और इसी के चलते वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों अपना शिकार बनाने लगा। वारदात को अंजाम देने से पहले वह कई ट्रक ड्राइवरों से दोस्ती करता था। उन्हें खाना खिलाने के साथ ही शराब भी पिलाता था। भरोसा जीतने के बाद वह कभी गला दबाकर, कभी गोली मारकर तो कभी धारदार हथियारों से ड्राइवरों की हत्या कर देता था। हत्या के बाद वह ट्रक पर लोड कीमती सामान लूटकर भाग जाता था।

संदीप पर चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या का इल्जाम था। उसका नाम ऐसी करीब 16 घटनाओं में सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2013 में उसकी बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे में बेटी के मारे जाने के बाद संदीप पूरी तरह बदल गया। वह अपराध की दुनिया में उतर गया। मन में बेटी की मौत का बदला लेना था। सो उसने ट्रक ड्राइवरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:कौन था संदीप जो एनकाउंटर में मारा गया? जानें क्यों खौफ खाते थे ट्रक ड्राइवर

कैसे मारा गया संदीप

संदीप 29 जून की रात पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। बागपत के मवीकलां इलाके में एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने उसकी घेराबंदी की थी। पुलिस के मुताबिक संदीप ने सरेंडर करने की बजाए गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई।

ये भी पढ़ें:यूपी में देर रात पुलिस एनकाउंटर, एक लाख का इनामी बदमाश संदीप ढेर

संदीप को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि संदीप के साथ उसका एक सहयोगी भी था जो फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें