बताइए क्या डील किया? जब कानपुर में महिला IPS अफसर और MLC में ठन गई; जानें क्या हुआ
एमएलसी अरुण पाठक अपने गनर और सहयोगियों के साथ जैसे ही विजिटर गैलरी स्टैंड पहुंचे तो सुरक्षा में तैनात एक ACP ने रोक लिया। उन्होंने गनर को अंदर जाने से मना कर दिया। यह देख एमएलसी कारण पूछने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि कार्बाइन को स्टेडियम के अंदर ले जाने पर रोक है।

यूपी के कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान गनर को अंदर जाने से रोकने पर एमएलसी अरुण पाठक और दो महिला पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई। ग्रीन पार्क पहुंचे एमएलसी अरुण पाठक के गनर को विजिटर गैलरी स्टैंड के पास रोका गया था। गनर के हथियार ले जाने पर पुलिस ने रोका था। वायरल वीडियो में एक महिला अधिकारी को दूसरी अधिकारी से यह कहते हुए सुना जा रहा है कि रुक जाओ, इनको डील कर चुकी हूं एक बार। यह सुनते ही एमएलसी अरुण पाठक भड़क गए और बार-बार डील के बारे में पूछने लगे। वह बार-बार कहते रहे कि बताइए क्या डील किया?
एमएलसी अरुण पाठक अपने गनर और सहयोगियों के साथ जैसे ही विजिटर गैलरी स्टैंड पहुंचे तो सुरक्षा में तैनात एक एसीपी ने रोक लिया। उन्होंने गनर को अंदर जाने से मना कर दिया। यह देख एमएलसी कारण पूछने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि कार्बाइन को स्टेडियम के अंदर ले जाने पर रोक है। इसी दौरान एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा, एसीपी और एमएलसी के बीच खड़ी हो गईं। महिला अधिकारी ने कहा कि रुक जाओ, शांत रहो, इनको पहले भी डील कर चुकी हूं एक बार। यह सुनते ही पाठक बोले-डील का क्या मतलब है। मैं क्या कोई डीलर हूं। इस बात को लेकर पुलिस अधिकारी और एमएलसी के बीच झड़प हुई। पाठक ने कहा कि महिला अधिकारी के बयान से आहत हूं। वह मुझे डीलर बताकर डील करने की बात कह रही हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत आयोजित था मैच
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। इसमें सेना इलेवन और सांसद इलेवन की टीमों ने खेला था। मैन में एमएलसी अरुण पाठक भी आमंत्रित थे। वर्षा बाधित यह मुकाबला 12-12 ओवर का खेला गया।
जिसमें सेना एकादश ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की शानदार 54 रन की पारी और एएसपी क्राइम बरेली मनीष सोनकर की घातक गेंदबाजी (4 विकेट) की बदौलत सांसद एकादश को नौ विकेट से हराकर सिंदूर कप पर कब्जा किया। इस मौके पर स्वाति मिश्रा ने तू मेरा कर्मा... और देखी है सारी दुनिया, जापान से लेकर रसिया...., ये दुनिया एक दुल्हन... जैसे कई गीत गाएं।