Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़big revelation prayagraj dalit minor girl kidnapped religion changed in kerala conspiracy connect her with terrorism

प्रयागराज से बड़ा खुलासा, दलित नाबालिग लड़की का केरल में बदलवाया धर्म; आतंकी बनाने की थी साजिश

प्रयागराज से हुए एक खुलासे ने यूपी पुलिस को अचानक आतंकी माड्यूल को लेकर सर्तक कर दिया है। आरोप है कि प्रयागराज से एक दलित नाबालिग लड़की को किडनैप कर पहले दिल्ली फिर केरल ले जाया गया। वहां उसका धर्म बदलवा दिया गया। लड़की को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जोड़ने की साजिश थी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 June 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज से बड़ा खुलासा, दलित नाबालिग लड़की का केरल में बदलवाया धर्म; आतंकी बनाने की थी साजिश

यूपी के प्रयागराज से बड़ा खुलासा हुआ है। नाबालिग दलित लड़कियों को आतंकी बनाने की साजिश थी। एक नाबालिग दलित लड़की को प्रयागराज से अगवा कर केरल ले जाया गया। वहां धर्म परिवर्तन कराकर उसे एंटी नेशनल एक्टिविटीज से जोड़ने की साजिश थी। प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कई अन्य संदिग्धों के नाम सामने आए हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। प्रयागराज पुलिस की टीमें इसके लिए रवाना की गई हैं।

प्रयागराज के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में विस्तार से मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दलित नाबालिग लड़की को प्रयागराज से अगवा कर केरल ले जाया गया था। इसके पीछे आरोप है कि बच्ची का धर्म परिवर्तन कराकर उसे राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल कराया जाना था। अभी तक की जांच में जो चीजें सामने आई हैं उनके आधार पर दो आरोपी हिरासत में लिए गए।

ये भी पढ़ें:यूपी एनकाउंटर: बागपत में किलर ढेर, मैनपुरी में फोन के शौकीन समेत 2 को लगी गोली

उनसे पूछताछ में पता चला कि एक महिला ने पहले बच्ची से दोस्ती की फिर उसके अंदर धर्म परिवर्तन की भावना भरी। बच्ची के मन में दूसरे धर्म के प्रति सकारात्मकता भरी गई। इसके बाद उस महिला के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बच्ची को प्रयागराज स्टेशन ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने बच्ची के साथ कुछ गलत हरकत भी की। इससे बच्ची असहज हो गई। उसने विरोध किया तो उसे बरगलाकर शांत करा दिया गया।

ये भी पढ़ें:UP Encounter: सड़क हादसे में बेटी की मौत के बाद साइको किलर बन गया था संदीप

पुलिस के मुताबिक बच्ची को पहले दिल्ली ले जाया गया। वहां से केरल ले जाया गया। रास्ते में कई लोगों से उसकी मुलाकात और बातें हुईं। केरल पहुंचकर बच्ची का धर्म परिवर्तन कराया गया। उसे एंटी नेशनल एक्टिविटीज से जोड़ा जाना था। एडिशनल सीपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अन्य कई के नाम सामने आए हैं। इनमें से कुछ उत्तर प्रदेश तो कुछ केरल के हैं। उन्होंने बताया की पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया जाएगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें