यूपी में कोतवाली से बाइक गायब होने पर दरोगा-सिपाही सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई
यूपी के सुलतानपुर जिले में कोतवाली से बाइक गायब होने पर दरोगा और सिपाही सस्पेंड हो गए हैं। जानकारी होने पर एसपी ने चौकी प्रभारी अमहट व बीट के सिपाही पर कार्रवाई की है।
यूपी के सुलतानपुर में हादसे में युवक की मौत के बाद उसकी बाइक को पुलिस कस्टडी में लेकर कोतवाली में दाखिल तो किया गया। लेकिन दो दिन के अंदर बाइक थाना परिसर से गायब हो गई। इसका खुलासा तब हुआ जब मृत युवक का भाई बाइक लेने के लिए कोतवाली पहुंचा। यहां ढूंढने पर बाइक मिली नहीं। पीड़ित के तहरीर देने पर पुलिस वाले उसे धमकाने लगे। जानकारी होने पर एसपी ने चौकी प्रभारी अमहट व बीट के सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही अमहट पर नए चौकी प्रभारी की तैनाती कर उन्हें गायब बाइक को तलाश करने की जिम्मेदारी दी। एसपी के आदेश पर कोतवाली में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बंधुआकलां थाना क्षेत्र के हरखी दौलतपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार दस जून को अपनी बाइक से कही जा रहा रहा था। आमहट चौराहे पर उसकी बाइक में अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल धर्मेन्द्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बाइक को कस्टडी में ले लिया था। दूसरे दिन 11 जून को मृत युवक का भाई मनोज गौतम बाइक लेने के लिए कोतवाली पहुंचा तो पुलिस उसकी बाइक को तलाश करने लगी।
कोतवाली परिसर से गायब बाइक की तलाश के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया गया। तो पता चला कि बाइक कोतवाली परिसर में लाकर रखी गई थी, थोड़ी देर बाद उसी बाइक को दो होमगार्ड कोतवाली से बाहर लेकर जा रहे हैं। वीडियो से स्पष्ट हो गया कि बाइक कोतवाली परिसर से गायब हुई। खुद को फंसता देख पुलिस वाले मनोज पर तहरीर बदलने का दबाव बनाने लगे। इस पर उसने आप के सांसद संजय सिंह से संपर्क किया। संजय सिंह ने एसपी के साथ आईजी अयोध्या प्रवीण से वार्ताकर उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया। एसपी ने जांच के दौरान प्रथम दृष्टया चौकी प्रभारी अमहट संतोष पाल व बीट के सिपाही अभिषेक मिश्रा को दोषी पाया गया। एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया।
लापरवाही बरतने पर हेड मोहर्रिर लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने पर कोतवाली नगर के हेड मोहर्रिर संजय सोनकर को लाइन हजिर किया गया है। एसपी ने बताया कि संजय के खिलाफ कई शिकायते थी। जांच कराने पर सारी शिकायत सही मिली, इसके चलते संजय को लाइन हाजिर किया गया।
नए चौकी प्रभारी पर बाइक ढूंढने की जिम्मदारी
कोतवाली परिसर से बाइक गायब होने के मामले की रिपोर्ट एसपी के आदेश से कोतवाली में ही दर्ज की गई। इसकी जांच और विवेचना की जिम्मेदारी नव नियुक्त चौकी प्रभारी अमहट रजत पांडेय को सौंपी गई है।
ये हुए निलंबित
अमहट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष पाल सिंह, आरक्षी अभिषेक मिश्र, कोतवाली परिसर से बाइक निकालकर ले जाने वाले दोनों होमगार्डों के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति कर एसपी ने होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा था।
सुलतानपुर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि कोतवाली परिसर से चोरी गई बाइक की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दोषी पाए गए चौकी प्रभारी अमहट और बीट के सिपाही को निलंबित किया गया है। होम गार्डों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट को पत्र भेजा गया है।