Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP MLA did disgusting act with a girl I have the video Expelled BJP leader alleges

बच्ची से भाजपा विधायक ने की घिनौनी हरकत, मेरे पास वीडियो; निष्कासित BJP नेत्री का आरोप

भाजपा से निष्कासित कोमल गुर्जर ने बीजेपी विधायक कीरत सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महापंचायत नहीं करने देने से आक्रोशित कोमल गुर्जर ने विधायक पर कई संगीन आरोप लगा दिए हैं। उन पर बच्ची से घिनौनी हरकत का आरोप लगाया है। अवैध संबंध का वीडियो होने का दावा किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 June 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
बच्ची से भाजपा विधायक ने की घिनौनी हरकत, मेरे पास वीडियो; निष्कासित BJP नेत्री का आरोप

यूपी के सहारनपुर में भाजपा विधायक कीरत सिंह के खिलाफ पार्टी से निष्कासित महानगर मंत्री कोमल गुर्जर ने मोर्चा खोल दिया है। पहले फेसबुक पर भाजपा विधायक पर कोमल गुर्जर ने कई आरोप लगाए और महापंचायत बुला ली। पुलिस ने महापंचायत नहीं होने दी तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। कोमल गुर्जर ने विधायक पर 13 साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने का संगीन आरोप लगाया है। कोमल ने यह भी कहा कि विधायक के अवैध संबंधों का वीडियो भी उनके पास है। आरोप लगाया कि भाजपा विधायक ने वीडियो हासिल करने के लिए उनके तीन मोबाइल फोन पुलिस से अपने कब्जे में करवा लिए हैं। इसके बाद भी उनके वीडियो तीन स्थानों पर सुरक्षित कर रखे हैं।

कोमल गुर्जर ने कुछ दिनों पहले विधायक को लेकर फेसबुक पर पोस्ट की थी। लिखा था कि तीन साल से वह मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं। मेरे ससुराल वालों को भी परेशान कर रहे हैं। हम छह बहनें हैं सभी को परेशान कर रखा है। मैंने इसकी शिकायत अपनी पार्टी में भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मैंने फैसला किया कि अपने समाज और अपने परिवार को अपने साथ हो रहे अन्याय के बारे में बताऊंगी। इसके लिए मैंने महापंचायत बुलाकर सभी को अपनी बात बताने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें:बीजेपी नेत्री कोमल गुर्जर पार्टी से निष्कासित, भाजपा विधायक पर लगाए थे कई आरोप

कोमल ने कहा कि महापंचायत की जानकारी मिलते ही विधायक ने मेरे गांव में पुलिस भेज दी। मेरे घर पर पुलिस की नौ गाड़ियां आ गईं। मैं स्कूटर उठाकर वहां से भाग निकली। बाद में मेरे पास फोन आया और बीजेपी दफ्तर बुलाया गया। मुझसे कहा गया कि मंत्री जसवंत सैनी जी आपसे बात करना चाहते हैं। वह आपसे अकेले बैठकर बात करना चाहते हैं। मैंने सोचा चलो संगठन है, संगठन की बात मानते हैं। मुझसे कहा गया कि वहां केवल दो लोग हैं। मैं अपनी बहन कविता चौधरी के साथ पार्टी कार्यालय पहुंची तो वहां बीस से ज्यादा गाड़ियां खड़ी थीं। मैंने अपनी बहन को भेजा कि पता करके आए कौन-कौन है। कविता वहां पहुंची तो विधायक और उसके साथ तमाम लोग मौजूद थे। ऐसे में हम लोग वहां से भाग निकले।

इसके बाद मेरे घर पुलिस भेजी और घर वालों को डराया धमकाया। मैंने साफ कर दिया कि अपने समाज के बीच जाकर अपनी बात रखूंगी। इसके बाद मेरा साथ देने वालों के यहां पुलिस भेजनी शुरू कर दी। अगर विधायक सही हैं तो महापंचायत में आकर अपनी बात रखते। इस तरह से पुलिस के बल पर डराने धमकाने की क्या जरूरत पड़ गई। महापंचायत में आकर कह देते कि कोमल झूठी है। समाज के सामने मेरी बात तो रखने देते।

कहा कि विधायक को डर था कि उसका और उसके साथी के अवैध संबंधों का वीडियो कोमल के पास है। विधायक ने 13 साल की लड़की के साथ घिनौनी हरकत की थी। कोमल ने कहा कि यह लोग मुझे जेल भेजने के चक्कर में लगे हुए हैं। वह सोचता था कि परिवार पर दबाव से मैं टूट जाऊंगी। मैं अपने परिवार के बीच पहुंची तो उन पर लाठी चलवाई। मेरी ननद को उठा ले गए हैं। पुलिस मेरा पर्स और तीन मोबाइल फोन छीनकर ले गई। लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। मैंने सबूत तीन जगह और रखे हैं।

कहा कि विधायक मेरा सामना करें, मैं सबूत के साथ सबकुछ सभी को दिखाऊंगी। मेरे लिए मेरा सम्मान, मेरा समाज, मेरा परिवार जरूरी है। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाती है लेकिन यह लोग बेटियों को उठवाते हैं। विधायक 13 साल की लड़की के साथ गलत हरकत करते हैं। विधायक ने मेरे बाल कटवाने की धमकी दी थी। मेरे पास उसकी रिकॉर्डिंग आज भी है। हमने अपना सम्मान बचाया, अपनी इज्जत नहीं बेची है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें