राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के संविधान की प्रस्तावना से समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों को हटाने की मांग पर राजद चीफ लालू यादव ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि आरएसएस ने संविधान बदलने की बात कही है। लोकतंत्र एवं बाबा साहेब के संविधान के प्रति इतनी घृणा क्यों है?
आपातकाल पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, 'बाबा साहेब आंबेडकर ने जो संविधान बनाया, उसकी प्रस्तावना में ये शब्द कभी नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बाद में चर्चा हुई लेकिन प्रस्तावना से उन्हें हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया।
लालू यादव के जन्मदिन पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के फोटो फ्रेम का अपमान बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान में कहा कि ये लोग खुद को बाबा साहेब से बड़ा दिखाना चाहते हैं।
बगोदर के कुसमरजा में तिरंगा चौक पर डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर विधायक नागेन्द्र महतो ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का अपमान पूरे क्षेत्र का अपमान है। विधायक ने...
भीमराव आंबेडकर के 'अपमान' मामले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने बिहार सरकार को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने भी लालू को नोटिस जारी किया था।
बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि राजद और कांग्रेस के दलित कार्यकर्ता चाहते हैं कि लालू प्रसाद यादव इस मुद्दे पर मांगी मांगें लेकिन उनका परिवार तैयार नहीं है।
राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने जन्मदिन पर संविधान निर्माता के सम्मान के साथ के साथ खिलवाड़कर वंचित समाज के सम्मान को गहरी चोट पहुंचाई है। लालू प्रसाद से इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की जाए।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने जन्मदिन पर बाबा साहब...
सासाराम में कांग्रेसियों ने सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को दूध से नहला कर शुद्ध किया। एक दिन पहले रविवार को शिवसागर प्रखंड मुख्यालय में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था। जिसे कांग्रेस नेताओं ने अपमान करारा दिया।
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखा हमला बोला है। उन्होने कहा कि इस मामले में मामले में जब तक लालू यादव माफी नहीं मांगेंगे, तो पूरे बिहार में आंदोलन होगा।