30 दिन में बेली फैट कम करने के लिए एक्सपर्ट ने बताईं छोटी आदतें, आप भी अपनाएं
एक बार अगर बेली फैट बढ़ जाए तो कम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालांकि, लाइफस्टाइल समेत आदतों में कुछ बदलाव करने से आप बेली फैट को फटाफट कम कर सकते हैं। यहां जानिए एक्सपर्ट द्वारा बताई 6 आदतें जो पेट की चर्बी कम कर सकती हैं।

सही समय पर न खाने और गलत खाने पीने की आदतों के कारण बहुत से लोगों का वजन और बेली फैट लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बढ़े हुए बेली फैट को कम करने के लिए लोग तमाम कोशिशें करते हैं लेकिन नाकामयाब हो जाते हैं। ऐसा छोटी-छोटी गलतियों की वजह से होता है। दरअसल, बेली फैट का बढ़ना काफी आसान है, लेकिन जब बात इसे कम करने की आती है तो खूब मेहनत के साथ सही डायट लेना भी जरूरी हो जाता है। अगर आप पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है। यहां हम वेट लॉस एक्सपर्ट अमीषा शर्मा द्वारा बताई कुछ आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो बेली फैट 30 दिन में कम करने में मदद कर सकती हैं।
1) सुबह उठते ही हाईड्रेशन पर दें ध्यान
बेली फैट कम करने के लिए हाईड्रेशन जरूरी है। इसलिए सुबह उठते ही सबसे पहले चिया सीड्स का पानी पीएं।
2) खाने से पहले सलाद
लंच या डिनर के बाद शुगर लेवल को बढ़ने से रोकने के लिए खाने से पहले सलाद खाएं।
3) खाने के साथ छाछ
पेट पर जमा चर्बी कम करना चाहते हैं लेकिन बहुत ज्यादा खाना खा लेते हैं तो दिन के लंच के साथ एक ग्लास छाछ लें।
4) टहलें
हम सभी जानते हैं कि टहलना सेहत के लिए कितना जरूरी है। बेली फैट करने के लिए भी वॉक जरूरी है। एक्सपर्ट कहती हैं कि बेली फैट कम करने के लिए दिन में कम से कम 5000 कदम जरूर चलें।
5) सही रखें पानी की मात्रा
बेली फैट कम करने वाले लोगों को दिनभर कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीना ही चाहिए।
6) प्रोटीन पर दें ध्यान
वेट लॉस एक्सपर्ट का मानना है कि बेली फैट कम करने के लिए आपको अपनी हर मील में प्रोटीन को शामिल करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।