मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में जांजगीर-चांपा जिले में सबसे ज्यादा में 92.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, वहीं बलौदाबाजार-भाठापारा में 84 मिमी, रायपुर में 45.4 मिमी, दुर्ग में 42 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।
छात्रा के दोस्ती का ऑफर ठुकराने और फोन भी रिसीव नहीं करने से गुस्साए एक युवक ने उसके पूर्व विधायक चाचा को फोन कर दिया। छात्रा को अगवा करने की धमकी दी और 20 लाख रुपए की रंगदारी मांग ली। चाचा की शिकायत पर फास्ट हुए पुलिस प्रयागराज जंक्शन से युवक को उठा ले गई।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, जांजगीर चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सूरजपुर और सुरगुजा के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपने मुवक्किल की हत्या कर उसकी लाश को सूटकेस में भरने के मामले में वारदात की वजह सामने आई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक वकील और चार लोगों को उसकी पत्नी समेत गिरफ्तार किया है।
नीलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे नाम की महिला 4 साल पहले सराफा व्यवसायी की दुकान में काम मांगने गई थी। इसी बीच नीलिमा ने बातचीत के दौरान व्यवसायी को अपने जाल में फंसा लिया। मोबाइल नंबर मांगकर उससे बातचीत करने लगी।
टकराव की इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में बैठे तीनों लोग बाहर उछलकर हाईवे पर जा गिरे। जैकी (मृतक) तेजी से उछला और डिवाइडर के पास एक धातु के ढांचे से टकरा गया,जिससे उसे छाती,सिर और कंधों में जानलेवा चोटें आईं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री रायपुर जिले में रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23 डिग्री गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दर्ज किया गया।
पीड़िता ने कई दिनों तक अपने साथ घटे कांड के बारे में किसी को नहीं बताया, लेकिन फिर बाद में हिम्मत करके परिवार की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Chhattisgarh Mausam: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून बस्तर पहुंच चुका है। कुछ दिनों में यह पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो जाएगा। मौसम पर क्या है लेटेस्ट अपडेट जानें…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली रैसिंग साल 2009 में राजनांदगांव के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर हमला तथा 2011 में गरियाबंद जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश पवार के काफिले पर हमला करने की घटना में शामिल था।
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी और बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है।
इस मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में हिंदूवादी संगठनों और अखिल एबीवीपी सहित अन्य छात्र संगठनों ने कई बार प्रदर्शन किया। सभी ने इस मामले में जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की।
मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा, 'पुरेंद्र कौशिक उससे बदला लेना चाहता था और पंचायत चुनाव में हार के बाद उसने भोयर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। जिसके बाद शुक्रवार को मौका मिलते ही कौशिक ने उसकी हत्या कर दी।'
रेल मंत्री ने बताया कि 'खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा मार्ग से बलौदा बाजार जैसे नए क्षेत्रों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे क्षेत्र में सीमेंट संयंत्रों सहित नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की संभावनाएं बनेंगी।
बुधवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा, सरगुजा, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों को छोड़कर प्रदेश के सभी हिस्सों में कई स्थानों पर बारिश होने की संभाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इसी कड़ी में पीएम ने प्रदेश के 3 लाख गरीब परिवारों को नए घर की चाबी भी दी। उन्होंने कहा कि नववर्ष और नवरात्र के पावन दिन ये 3 लाख परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं।
महिला को समाज और परिवार के लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला नहीं मानी और बैठक के बीच अपना मंगलसूत्र और सुहाग की निशानी के गहने उतारकर चली गई।
सलीम राज ने कहा कि वक्फ बोर्ड की ओर से इस संबंध में सभी मस्जिदों के पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है। वक्फ बोर्ड के इस फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 13 वर्षीय एक लड़के द्वारा 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश और हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी लड़के ने पुलिस को बताया कि उसे पोर्न फिल्में देखने की लत है।