Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़cunning couple blackmailed jeweler and extorted crores of rupees from him In Durg Chhattisgarh,

छत्तीसगढ़ में ब्लैकमेल करने वाले कपल के घर मिला करोड़ों का खजाना, बड़े ज्वेलर को यूं बनाया शिकार

नीलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे नाम की महिला 4 साल पहले सराफा व्यवसायी की दुकान में काम मांगने गई थी। इसी बीच नीलिमा ने बातचीत के दौरान व्यवसायी को अपने जाल में फंसा लिया। मोबाइल नंबर मांगकर उससे बातचीत करने लगी।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, दुर्ग, छत्तीसगढ़Thu, 19 June 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में ब्लैकमेल करने वाले कपल के घर मिला करोड़ों का खजाना, बड़े ज्वेलर को यूं बनाया शिकार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सेक्सटॉर्शन का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक शातिर पति-पत्नी ने मिलकर भिलाई के एक बड़े सराफा व्यवसायी को ब्लैकमेल करते हुए उससे करीब दो करोड़ रुपए की वसूली कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी दंपति से परेशान होकर व्यापारी ने खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया। जिसके बाद उसने अपने साथ हो रही ब्लैकमेलिंग की पूरी कहानी परिजनों को बता दी। तब जाकर मामला पुलिस तक पहुंचा और करोड़ों रुपए की अवैध वसूली के इस पूरे खेल का खुलासा हो गया। इस मामले को लेकर वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान नीलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे और उसके पति आनंद के रूप में हुई है।

वीडियो कॉल पर कपड़े उतारे, फिर घर बुला बनाया अश्लील वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महिला ने व्यापारी को वीडियो कॉल करते हुए अपने कपड़े उतार दिए, जिसके बाद ज्वेलर बहक गया और उसके झांसे में आ गया। इसके बाद शातिर महिला ने पति के साथ मिलकर साजिश रचते हुए ज्वेलर को अपने घर बुलाया, जहां एक बार फिर उसे अपने जाल में फंसाते हुए महिला ने ज्वेलर का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद पति-पत्नी मिलकर उसे ब्लैकमेल करने लगे और उससे लगभग 2 करोड़ रुपए की अवैध वसूली कर ली। इस रकम से उन्होंने आलीशान जिंदगी जीते हुए जमीन, बंगला, गाड़ी, ज्वेलरी खरीद लगी। आरोपियों ने पीड़ित कारोबारी को इतना प्रताड़ित किया कि छुटकारा पाने के लिए उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी कर ली। ऐसे में परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तब जाकर मामला थाने पहुंचा।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित सराफा कारोबारी की भिलाई के वैशाली नगर में बड़ी ज्वेलरी की दुकान है। 4 साल पहले नीलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे नाम की महिला सराफा व्यवसायी की दुकान में काम मांगने के लिए गई थी। इसी बीच नीलिमा ने बातचीत के दौरान व्यवसायी को अपने जाल में फंसा लिया। मोबाइल नंबर मांगकर उससे बातचीत करने लगी। इस बीच उसने वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत भी की, जिससे व्यवसायी बहक गया। इसके बाद आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर साजिश रचते हुए एक दिन व्यवसायी को अपने घर बुलाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह दोनों मिलकर सराफा कारोबारी को ब्लैकमेल करने लगे।

ब्लैकमेलिंग के पैसों से लग्जरी जिंदगी

पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी ने बीते चार सालों में सराफा व्यवसायी को ब्लैकमेल कर लगभग 2 करोड़ रुपए हड़प लिए। व्यवसायी से मिले रुपयों से आरोपियों ने गाड़ी, बंगला, जमीन और सोना खरीदने के अलावा बैंकों में कई एफडी भी अपने नाम करवा ली। जब करोड़ों रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने धमकी देना नहीं छोड़ा तो परेशान होकर व्यवसायी ने एक बार आत्महत्या की कोशिश भी की, हालांकि परिजनों ने उसे बचा लिया। जिसके बाद व्यवसायी ने अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने वैशाली नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 308(2),351(2),61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

आरोपी दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मामले की जानकारी देते हुए दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि ब्लैकमेलिंग के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच की और नीलिमा व उसके पति आनंद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने की बात स्वीकार की है। आरोपी नीलिमा की निशानदेही पर ब्लैकमेलिंग से मिले करीब 16.45 लाख रुपए नगद, 80 लाख 49 हजार 200 रुपए की ज्वेलरी जिनमें सोने-चांदी के जेवर और सोने के बिस्किट शामिल हैं के अलावा 25 लाख रुपए की एफडी, 35 लाख रुपए का बंगला, 2 दोपहिया वाहन, एक XUV वाहन, 100 डॉलर और फर्जी सिम के साथ 3 नग मोबाइल फोन जब्त किए हैं। ज्वेलरी कारोबारी से आरोपी लगभग 2 करोड़ रुपए की वसूली कर चुके थे। आरेापी दंपती को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें