Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Man Industries Share rallied 20 Percent Ashish Kacholia and Vikas Khemani holds over 2 Percent Stake

रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, 20% उछला दाम, दो दिग्गजों का है बड़ा दांव

  • स्मॉलकैप कंपनी मैन इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को 20% उछलकर 257.80 रुपये पर बंद हुए हैं। मैन इंडस्ट्रीज पर दो दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया और विकास विजयकुमार खेमानी का बड़ा दांव है। दोनों दिग्गजों की कंपनी में 2 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, 20% उछला दाम, दो दिग्गजों का है बड़ा दांव

स्मॉलकैप कंपनी मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी आई है। मैन इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट चढ़कर 257.80 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 33 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 21 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। मैन इंडस्ट्रीज पर दो दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया और विकास विजयकुमार खेमानी का बड़ा दांव है। दोनों दिग्गजों की मैन इंडस्ट्रीज में 2 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी है।

कचौलिया और खेमानी का बड़ा दांव
दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया के पास मैन इंडस्ट्रीज के 13,62,395 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.03 पर्सेंट है। वहीं, दिग्गज इनवेस्टर विकास विजयकुमार खेमानी के पास मैन इंडस्ट्रीज के 16,37,256 शेयर हैं। खेमानी की कंपनी में 2.44 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टर्नअराउंड ऑर्प्च्यूनिटीज फंड के पास मैन इंडस्ट्रीज के 7,14,267 शेयर हैं। फंड की कंपनी में 1.10 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:स्पाइसजेट के शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, 90 लाख शेयरों की हुई बल्क डील

52 हफ्ते के लो लेवल से शेयरों में 26% का उछाल
बुधवार को आई तेजी के साथ ही आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स कंपनी मैन इंडस्ट्रीज के शेयर अपने 52 हफ्ते के लो लेवल 201.45 रुपये से 26 पर्सेंट उछल गए हैं। मैन इंडस्ट्रीज के शेयर 3 मार्च 2025 को इस लेवल तक पहुंच गए थे। 52 हफ्ते के हाई लेवल से मैन इंडस्ट्रीज के शेयर अब भी 47 पर्सेंट से ज्यादा नीचे ट्रेड कर रहे हैं। मैन इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 513 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर 5 मार्च 2025 को 257.80 रुपये पर बंद हुए हैं। दिसंबर 2024 तिमाही तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी की ऑर्डर बुक 2900 करोड़ रुपये की रही है।

ये भी पढ़ें:70% से ज्यादा टूट गया था यह सोलर शेयर, अब उछलकर 870 रुपये के पार पहुंचा

5 साल में 515% उछले हैं कंपनी के शेयर
मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) के शेयर पिछले 5 साल में 515 पर्सेंट चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 6 मार्च 2020 को 41.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 मार्च 2025 को 257.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में मैन इंडस्ट्रीज के शेयरों में 215 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 222 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें