70% से ज्यादा टूट गया था यह सोलर शेयर, अब उछलकर 870 रुपये के पार पहुंचा
- वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले 10 महीने में 70% से ज्यादा टूट गए थे, बुधवार को कंपनी के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बुधवार को 11% से अधिक के उछाल के साथ 877 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। वारी रिन्यूएबल के शेयर बुधवार को 11 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 877 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 10 महीने में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर 70 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए थे, बुधवार को कंपनी के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। वारी रिन्यूएबल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,037.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 759 रुपये है।
70% से ज्यादा लुढ़क गए थे सोलर कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले 10 महीने में जोरदार गिरावट आई है। सोलर कंपनी के शेयर 26 अप्रैल 2024 को 3037.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 759 रुपये पर पहुंच गए थे। सोलर कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 40 पर्सेंट के करीब टूट गए हैं। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 सितंबर 2024 को 1467.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 मार्च 2025 को 877 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 महीने में वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
5 साल में 36000% से ज्यादा उछले हैं वारी रिन्यूएबल के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के शेयर पिछले 5 साल में 36000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। सोलर कंपनी के शेयर 6 मार्च 2020 को 2.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 मार्च 2025 को 877 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 11000 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। सोलर कंपनी के शेयर 5 मार्च 2021 को 7.87 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 मार्च 2025 को 877 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 3 साल में वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 1300 पर्सेंट की तेजी आई है।