Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna Company RVNL bagged 729 crore rupee project company Share crossed 350 rupee

नवरत्न कंपनी को मिला 729 करोड़ रुपये का काम, उछलकर 350 रुपये के पार पहुंचे शेयर

  • रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 7% से ज्यादा उछलकर 351.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने से आया है। रेल कंपनी ने अनाउंस किया है कि उसे हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से 729.82 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
नवरत्न कंपनी को मिला 729 करोड़ रुपये का काम, उछलकर 350 रुपये के पार पहुंचे शेयर

नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर बुधवार को 7 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 351.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलने से आया है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने अनाउंस किया है कि उसे हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (HPSEBL) से 729.82 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है।

24 महीने में पूरा किया जाना है यह प्रोजेक्ट
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मिले इस प्रोजेक्ट में हिमाचल प्रदेश के सेंट्रल जोन में डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के डिवेलपमेंट का काम है। इस प्रोजेक्ट को 24 महीने में पूरा किया जाना है। 21 फरवरी को कंपनी साउथ वेस्टर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर (L1) के रूप में उभरी थी। वहीं, 18 फरवरी को 554 करोड़ रुपये के एक ज्वाइंट वेंचर प्रोजेक्ट के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला था। यह काम बेंगलुरु सबर्बन रेल प्रोजेक्ट (BSRP) के लिए था।

ये भी पढ़ें:रॉकेट सा उड़े अडानी विल्मर के शेयर, Tops ब्रांड की कंपनी को खरीदने का ऐलान

5 साल में 1700% से ज्यादा उछल गए हैं RVNL के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले पांच साल में 1700 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 6 मार्च 2020 को 18.95 रुपये पर थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 5 मार्च 20025 को 351.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में रेल कंपनी के शेयरों में 980 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 5 मार्च 2021 को 31.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 मार्च 2025 को 351.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 1050 पर्सेंट का उछाल आया है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 213 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें