रॉकेट सा उड़े अडानी विल्मर के शेयर, Tops ब्रांड की कंपनी को खरीदने का ऐलान
- अडानी विल्मर के शेयर बुधवार को 5% से ज्यादा चढ़कर 254 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी विल्मर ने मंगलवार को कहा कि उसने चरणबद्ध तरीके से जीडी फूड्स को खरीदने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। जीडी फूड्स का Tops ब्रांड पर मालिकाना हक है।

एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। अडानी विल्मर के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक उछलकर 254 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी विल्मर ने मंगलवार को कहा है कि उसने चरणबद्ध तरीके से जीडी फूड्स मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। जीडी फूड्स का Tops ब्रांड पर मालिकाना हक है। यह डील कई चरण में होगी। अडानी विल्मर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 404 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 231.55 रुपये है।
पहले चरण में 80% हिस्सेदारी खरीदेगी अडानी विल्मर
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) पहले चरण में जीडी फूड्स में 80 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी बाकी बची 20 पर्सेंट हिस्सेदारी को अगले तीन साल में खरीदेगी। 80 पर्सेंट हिस्सेदारी 603 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू में खरीदी जाएगी। वित्त वर्ष 2023-24 में जीडी फूड्स का रेवेन्यू 386 करोड़ रुपये था। जीडी फूड्स के मालिकाना हक वाले ब्रांड टॉप्स (Tops) की नॉर्थ इंडिया में हाउसहोल्ड ब्रांड के रूप में मजबूत रेपुटेशन है। कंपनी की प्रॉडक्ट लिस्ट में टोमैटो केचप, स्नैक्स सॉस, जैम, पिकल्स, नूडल्स, इंस्टैंट मिक्सेज, कॉर्न एंड चोको फ्लेक्स, बेकिंग पाउडर, केक मिक्स शामिल हैं।
6 महीने में 30% से ज्यादा टूट गए हैं अडानी विल्मर के शेयर
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 30 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। अडानी विल्मर के शेयर 5 सितंबर 2024 को 366.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 मार्च 2025 को 254 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक अडानी विल्मर के शेयरों में करीब 22 पर्सेंट की गिरावट आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 329 रुपये पर थे। अडानी विल्मर के शेयर 5 मार्च 2025 को 254 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 7 पर्सेंट की गिरावट आई है।