Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Spicejet Share soared over 7 Percent Plutus Wealth bought 9 million Share

स्पाइसजेट के शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, 90 लाख शेयरों की हुई बल्क डील

  • बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयर बुधवार को 7% से ज्यादा की तेजी के साथ 49.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इनवेस्टमेंट फर्म प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने स्पाइसजेट पर अपना दांव बढ़ाया है। प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने स्पाइसजेट के 90 लाख शेयर और खरीदे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
स्पाइसजेट के शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, 90 लाख शेयरों की हुई बल्क डील

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों ने बुधवार को ऊंची उड़ान भरी है। स्पाइसजेट के शेयर बुधवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 49.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इनवेस्टमेंट फर्म प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने स्पाइसजेट पर अपना दांव बढ़ाया है। प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने स्पाइसजेट के 90 लाख शेयर और खरीदे हैं। स्पाइसजेट के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 79.90 रुपये है। वहीं, एयरलाइन कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 39.91 रुपये है।

46 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं 90 लाख शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के बल्क डील डेटा के मुताबिक, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट LLP ने 46 रुपये प्रति शेयर के दाम पर बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के 90 लाख शेयर खरीदे हैं। अक्टूबर 2024 में प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के 75 लाख शेयर खरीदे थे। वहीं, सितंबर 2024 में इनवेस्टमेंट फर्म प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने कंपनी के 85 लाख शेयर खरीदे। दिसंबर 2024 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट की स्पाइसजेट में 1.29 पर्सेंट हिस्सेदारी थी।

ये भी पढ़ें:70% से ज्यादा टूट गया था यह सोलर शेयर, अब उछलकर 870 रुपये के पार पहुंचा

घाटे से मुनाफे में आई है स्पाइसजेट
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में स्पाइसजेट (Spicejet) को 20.2 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में बजट एयरलाइन कंपनी को 299 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एयरलाइन का फ्यूल एक्सपेस सालाना आधार पर 46.9 पर्सेंट घटकर 415.2 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष के दौरान स्पाइसजेट ने लंबित बकाए को लेकर 8 एयरक्राफ्ट लेसर्स और 4 इंजन लेसर्स के साथ विवादों का निपटारा किया है। इस साल अब तक स्पाइसजेट के शेयरों में 11 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 21 पर्सेंट की गिरावट आई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें