यमन सरकार के हालिया दावों ने ना सिर्फ यमन में ईरान की दखलअंदाजी को सामने लाया बल्कि अपने प्रॉक्सी हूतियों को भी ईरान मजबूत करने में लगा है, यमन सरकार का दावा है कि ईरान अब हूती विद्रोहियों को महज हथियार नहीं दे रहा, बल्कि अपनी मिसाइल और ड्रोन फैक्ट्री ही वहां शिफ्ट कर रहा है