Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Who are these people who throw stones in collaboration with the police Chandrashekhar question by posting a video

पुलिस के साथ मिलकर पत्थर चलाते यह लोग कौन हैं? वीडियो पोस्ट कर चंद्रशेखर का सवाल

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को प्रयागराज में हुए बवाल का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें पुलिस के साथ मिलकर बड़ी संख्या में युवक पत्थरबाजी कर रहे हैं और गाड़ियों को तोड़ रहे हैं। चंद्रशेखर ने पूछा कि आखिर पुलिस के साथ मिलकर पत्थर चला रहे यह लोग कौन हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 July 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस के साथ मिलकर पत्थर चलाते यह लोग कौन हैं? वीडियो पोस्ट कर चंद्रशेखर का सवाल

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना और कौशांबी जाने से रोकने पर प्रयागराज में रविवार को जमकर बवाल हुआ। खूब पत्थरबाजी हुई और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने चंद्रशेखर के संगठन भीम आर्मी पर बवाल का ठीकरा फोड़ा। अब चंद्रशेखर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें पुलिस के साथ खड़े युवक किसी को खदेड़ते और पत्थरबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ पुलिस वाले भी पत्थर चलाते दिख रहे हैं। चंद्रशेखर ने अफसरों से सवाल किया है कि आखिर पुलिस के साथ मिलकर पत्थर चलाते यह कौन लोग हैं?

चंद्रशेखर ने एक्स पर वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी के हमारे परिवार की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और प्रयागराज के करछना में हमारे परिवारजन की बेरहमी से हत्या के बाद जलाए जाने की दुखद घटना हुई। मैं कल अपने इन दोनों पीड़ित परिवारों से मिलने गया था। इस दौरान प्रयागराज में सुनियोजित साजिश के तहत हमारे आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की गई है।

कहा कि इस वीडियो में देखिए, पुलिस के साथ इतनी बड़ी संख्या में ये लोग कौन हैं? और कैसे पुलिस के साथ मिलीभगत करके ये लोग खुद ही सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटी व गाड़िया तोड़ रहे हैं। हमारे आंदोलन को बदनाम करने के लिए यह एक पूरा षड्यंत्र है। मैं साफ करना चाहता हूँ कि भीम आर्मी या आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) का संघर्ष संविधान और लोकतंत्र के दायरे में रहकर चलता आया है और चलता रहेगा। मैं फिर से दोहरा रहा हूँ, अम्बेडकरवादी कभी हिंसा कर ही नहीं सकते हैं। यह एक साजिश है, इसीलिए मैं इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता हूँ।

ये भी पढ़ें:अगर यही मुद्रा..., भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से कान पकड़वाने पर भड़के अखिलेश यादव

इसके साथ ही मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूँ कि हमारा हर कार्यकर्ता हमारा परिवार है। यदि पुलिस प्रशासन किसी भी निर्दोष कार्यकर्ता को परेशान करने या झूठे मुकदमों में फँसाने का षडयंत्र करेगा, तो मैं हर हाल में अपने उस कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहूंगा।

कहा कि हम संगठनात्मक और संवैधानिक तरीकों से संघर्ष आए हैं, और अन्याय के विरुद्ध पूरे देश का संगठन अपने साथियों के साथ खड़ा रहेंगे। हम हर स्तर पर आवाज़ उठाएँगे। सड़क हो या कोर्ट, हम मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। हमारे आंदोलन को कमजोर करने या हमें झुकाने की हर एक साजिश नाकाम होगी। हमारे कार्यकर्ताओं और आंदोलन को बदनाम करने वालों को मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भीम आर्मी – आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) अपने हर कार्यकर्ता की ढाल बनकर खड़ी है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें