Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Video Young man grabbed the collar of traffic policeman in Kanpur

VIDEO: कानपुर में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, बीच चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही का पकड़ा कॉलर

कानपुर में ट्रैफिक सिपाही से एक युवक भिड़ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक के माथे से खून बह रहा है। इस वीडियो में युवक सिपाही का कालर भी पकड़े हैं। आरोप है कि ट्रैफिक सिपाही ने चेकिंग के नाम पर बदतमीजी और माथे पर डंडा मारा था

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 30 June 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: कानपुर में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, बीच चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही का पकड़ा कॉलर

यूपी के कानपुर के घंटाघर चौराहे पर सोमवार को दिन में ट्रैफिक सिपाही से एक युवक भिड़ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक के माथे से खून बह रहा है। इस वीडियो में युवक सिपाही का कालर भी पकड़े हैं। युवक का आरोप है कि ट्रैफिक सिपाही ने चेकिंग के नाम पर बदतमीजी और माथे पर डंडा मार दिया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।

घंटघर चौराहे के दुकानदारों के मुताबिक युवक को सिपाही ने किसी बात को लेकर डंडा मार दिया। इससे युवक के माथे पर चोट लगी और खून बहने लगा। गुलाबी रंग की शर्ट पहने युवक गुस्से में आकर सिपाही का कॉलर पकड़ उनसे भीड़ गया। इस घटना का वीडियो सोमवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि बताया कि सिपाही ने डंडा नहीं मारा है बल्कि युवक नशे में था। अकारण सिपाही से आकर भिड़ गया। इस वजह से आसपास के लोगों ने उसे पकड़ अलग कर दिया है। यह चीज वीडियो में साफ दिख रही है।

ये भी पढ़ें:ताजमहल के हाई सिक्योरिटी एरिया में फायरिंग,प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश
ये भी पढ़ें:हाईटेंशन तार से चिपका युवक, बचाने दौड़ी 85 साल की मां को भी लगा झटका, मौत

बागपत में शिक्षक ने सिपाही की गोली मारकर की हत्या

उधर, बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शिक्षक ने पुराने विवाद में सिपाही की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना सुनहेड़ा गांव में रविवार रात की है। जानकारी के मुताबिक छुट्टी पर घर आए सिपाही अजय कुमार (32) खाना खाने के बाद गांव के बाहर टहल रहे थे तभी गांव के ही निवासी मोहित आर्य ने उन पर गोली चला दी। परिजनों ने कुमार को तत्काल हरियाणा के सोनीपत स्थित एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें