Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather imd alert heavy rain will continue today alert in 25 districts including Kanpur nagar mathura agra hamirpur

UP Weather: यूपी में आज भी झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मानसूनी मुख्य धारा प्रदेश के ऊपर से निकल रही है। इसकी वजह से हुई बारिश राहत लेकर आई। लोगों को गर्मी से निजात मिली तो खेतों को पानी मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे। लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई। आज भी यह सिलसिला जारी रह सकता है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 1 July 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में आज भी झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई। आज भी प्रदेश में झमाझम बरसात होगी। मौसम विभाग ने कानपुर, मथुरा, आगरा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन सहित प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसूनी मुख्य धारा प्रदेश के ऊपर से निकल रही है। इसके कारण हुई बारिश राहत लेकर आई। लोगों को गर्मी से निजात मिली तो खेतों को पानी मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे।

खरीफ फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद है। हालांकि, कई स्थानों पर बारिश के कारण दिक्कतें भी हुईं। बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की जान चली गई। सुबह साढ़े आठ बजे तक मेरठ के मवाना में 178, संभल के गुन्नौर में 164, बिजनौर में 142, मुजफ्फरनगर में 122, मुरादाबाद के बिलारी में 120.2, हाथरस में 120 और मेरठ में 120 मिलीमीटर वर्षा हुई। सुबह से शाम तक मुजफ्फरनगर में 97.6, फुर्सतगंज (रायबरेली) में 67.2, बस्ती में 50.0, बरेली में 49.6, कानपुर आईएएफ में 45.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता अगले सप्ताह भी बनी रहने का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ें:यूपी एनकाउंटर: बागपत में किलर ढेर, मैनपुरी में फोन के शौकीन समेत 2 को लगी गोली

बिजली गिरने से बच्चे की मौत

बहराइच में बारिश के दौरान कोतवाली देहात के राई खुर्द गांव में बिजली गिरने से बच्चे की मौत हो गई। श्रावस्ती में सिरसिया, जमुनहा, गिलौला में शाम को झमाझम बारिश हुई। अमेठी व गौरीगंज में लगभग आधा घंटा तेज बारिश हुई।

भारी बारिश का अलर्ट

हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, एटा, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन।

ये भी पढ़ें:जापान-जर्मनी-क्रोएशिया-यूएई से आई कामगारों की भारी मांग, रोजगार मिशन पर सरकार

पूर्वानुमान : जुलाई में भारी बारिश के आसार

भारत के अधिकांश हिस्सों में जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने मध्य भारत, उत्तराखंड व हरियाणा में बाढ़ से सतर्क रहने को कहा है। आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि इस साल जुलाई में मध्य भारत, दक्षिणी प्रायद्वीप में भारी बारिश की संभावना है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें