Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Shahjahanpur road accident tanker ran over devotees going to Neem Karoli Dham 3 died

यूपी में दर्दनाक हादसा, नीम करोली धाम दर्शन जा रहे श्रद्धालुओं को रौंद गया टैंकर, 3 की मौत

यूपी के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नीम करोली धाम दर्शन जा रहे श्रद्धालुओं को टैंकर रोंद दिया। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 June 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में दर्दनाक हादसा, नीम करोली धाम दर्शन जा रहे श्रद्धालुओं को रौंद गया टैंकर, 3 की मौत

यूपी के शाहजहांपुर में नीम करोली धाम दर्शन को जा रहे बाराबंकी के तीर्थयात्रियों की कार और बाइक सवारों के बीच रास्ते में कहासुनी हो रही थी कि अचानक तेज रफ्तार टैंकर ने सभी को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसा तिलहर-कटरा हाईवे पर खुसरो डिग्री कॉलेज के सामने हुआ। बाराबंकी के आवास विकास निवासी विवेक मिश्रा (35) और योगेश कुरील (55) अपने चार अन्य साथियों के साथ कार संख्या यूपी 41 बी 07095 से कैंची धाम उत्तराखंड के लिए रवाना हुए थे। कार विवेक मिश्रा चला रहे थे। सभी श्रद्धालु शाम को बाराबंकी से निकले थे।

रास्ते में कटरा से पहले खुसरो डिग्री कॉलेज के सामने रामपुर जिले के मुसव्वर और जुनैद बाइक से सामने आ गए। इससे कार सवारों ने कार रोक दी और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी थी, उसी वक्त तिलहर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा टैंकर (नं. यूपी 25 ईटी 1768) सभी को रौंदता चला गया।

ये भी पढ़ें:इटावा में बवाल पर 19 अरेस्ट, 4 गांवों में उपद्रवियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

हादसे में कार सवार विवेक मिश्रा और योगेश कुरील की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार मुसव्वर को बरेली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार जुनैद गंभीर रूप से घायल है और उसका बरेली में इलाज चल रहा है। कार सवार चार अन्य तीर्थयात्री भी घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर मृतक विवेक मिश्रा के बहनोई धर्मेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि विवेक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाते थे और अपने साथियों के साथ कैंची धाम जा रहे थे। मृतक योगेश कुरील जीएसटी विभाग में बाबू थे। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें