Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police constable shot dead in Baghpat government teacher committed sensational crime

यूपी पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या, सरकारी टीचर ने की सनसनीखेज वारदात

यूपी के बागपत में सिपाही की हत्या की खबर सामने आई है। यहां एक सरकारी शिक्षक ने यूपी पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 June 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या, सरकारी टीचर ने की सनसनीखेज वारदात

यूपी के बागपत जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुंहेड़ा गांव में रविवार की रात क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के बाद यूपी पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सरकारी टीचर ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। वारदात के बाद पूरे इलाके सनसनी फैल गई।

सुंहेड़ा गांव के युवक गांव के ही मैदान पर रविवार की शाम क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान सिपाही अजय पंवार का गांव के ही एक सरकारी टीचर के साथ विवाद हो गया। तब तो साथ के युवकों ने उन्हें समंझा-बुझाकर शांत करा दिया। बताया जाता है कि रात्रि करीब साढ़े दस बजे अजय पंवार घर के पास खड़ा था। तभी उसे गोली मार दी गई। जिससे वह गंभीर रूप में घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तब तक गोली मारने वाला शिक्षक भाग चुका था। ग्रामीणों ने सिपाही के परिवार को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में सिपाही के परिवारवालों ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गइ।

ये भी पढ़ें:यूपी में देर रात पुलिस एनकाउंटर, एक लाख का इनामी बदमाश संदीप ढेर

सिपाही अजय छुट्टी घर आया था

अजय पंवार यूपी पुलिस में सिपाही है। फिलहाल उसकी तैनाती सहारनपुर जिले में थी, रविवार को अजय पंवार छुट्टी घर आया था। हमलावरों की तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि क्रिकेट के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें