Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Barabanki Woman Stole one crore Jewelry From House Left Two children for Lover after Husband Death

एक करोड़ के जेवर लेकर दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, 8 महीने पहले हुई थी पति की मौत

यूपी के बाराबंकी में सर्राफा व्यापारी की मौत के कुछ माह बाद ही उसकी पत्नी अपने दो नाबालिग बच्चों को छोड़ कर करीब एक करोड़ रुपये कीमत के जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के भाई ने जब आरोपी को फोन किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 1 July 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
एक करोड़ के जेवर लेकर दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, 8 महीने पहले हुई थी पति की मौत

यूपी के बाराबंकी में सर्राफा व्यापारी की मौत के कुछ माह बाद ही उसकी पत्नी अपने दो नाबालिग बच्चों को छोड़ कर करीब एक करोड़ रुपये कीमत के जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के भाई ने जब आरोपी को फोन किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। सास ने नगर कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली नगर क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी अपने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। आठ माह पहले ब्लड कैंसर के चलते उसकी की मौत हो गई। जिसके बाद ज्वैलरी का व्यापार उसकी मां की देख रेख में व्यापारी का किशोर पुत्र संभाल रहा था। कोतवाली नगर में दी गई तहरीर देकर मृतक की मां ने बताया कि उसकी बहू के कुंवर हर्षित राजवीर के साथ सबंध थे।

ये भी पढ़ें:उड़ान से पहले बेंगलुरु के प्लेन में मचा शोर, आ रही थी ईंधन की गंध; फ्लाइट रद्द

पौत्र चिकन पाक्स से ग्रसित होने के कारण दुकान पर कम बैठता था। आरोप है कि इसी का फायदा उठा कर उसकी बहू ने लॉकर में रखे लगभग एक करोड़ कीमती गहने चोरी कर अपने प्रेमी हर्षित राजवीर को दे दिए। पीड़िता के अनुसार कुछ दिन बाद ठीक होने पर उसके पौत्र ने दुकान का लॉकर देखा तो उसमें रखे सभी गहने गायब मिले। जिस पर उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया।

पीड़िता ने दावा किया कि फुटेज में बहू लॉकर से गहने निकालते दिख रही है। परिवार तथा मायके से लोगों के सामने पूछताछ हुई तो बहू ने गहने चोरी कर आशिक को देना स्वीकार किया, जिसके बाद उसने गहने वापस लाने का आश्वासन दिया था। पीड़िता के अनुसार 28 जून को वह पूजा करने गई थी, वापस आने पर बहू घर में नहीं मिली और मोबाइल रखा था। पीड़िता ने बहू के भाई को बताया तो उसने राजवीर से संपर्क किया। आरोप है कि राजवीर ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें