एक करोड़ के जेवर लेकर दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, 8 महीने पहले हुई थी पति की मौत
यूपी के बाराबंकी में सर्राफा व्यापारी की मौत के कुछ माह बाद ही उसकी पत्नी अपने दो नाबालिग बच्चों को छोड़ कर करीब एक करोड़ रुपये कीमत के जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के भाई ने जब आरोपी को फोन किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

यूपी के बाराबंकी में सर्राफा व्यापारी की मौत के कुछ माह बाद ही उसकी पत्नी अपने दो नाबालिग बच्चों को छोड़ कर करीब एक करोड़ रुपये कीमत के जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के भाई ने जब आरोपी को फोन किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। सास ने नगर कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी अपने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। आठ माह पहले ब्लड कैंसर के चलते उसकी की मौत हो गई। जिसके बाद ज्वैलरी का व्यापार उसकी मां की देख रेख में व्यापारी का किशोर पुत्र संभाल रहा था। कोतवाली नगर में दी गई तहरीर देकर मृतक की मां ने बताया कि उसकी बहू के कुंवर हर्षित राजवीर के साथ सबंध थे।
पौत्र चिकन पाक्स से ग्रसित होने के कारण दुकान पर कम बैठता था। आरोप है कि इसी का फायदा उठा कर उसकी बहू ने लॉकर में रखे लगभग एक करोड़ कीमती गहने चोरी कर अपने प्रेमी हर्षित राजवीर को दे दिए। पीड़िता के अनुसार कुछ दिन बाद ठीक होने पर उसके पौत्र ने दुकान का लॉकर देखा तो उसमें रखे सभी गहने गायब मिले। जिस पर उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया।
पीड़िता ने दावा किया कि फुटेज में बहू लॉकर से गहने निकालते दिख रही है। परिवार तथा मायके से लोगों के सामने पूछताछ हुई तो बहू ने गहने चोरी कर आशिक को देना स्वीकार किया, जिसके बाद उसने गहने वापस लाने का आश्वासन दिया था। पीड़िता के अनुसार 28 जून को वह पूजा करने गई थी, वापस आने पर बहू घर में नहीं मिली और मोबाइल रखा था। पीड़िता ने बहू के भाई को बताया तो उसने राजवीर से संपर्क किया। आरोप है कि राजवीर ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।