Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya road accident car overturned on Rampath 2 dead police follower son admitted

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, रामपथ पर कई बार पलटा खाई कार, 2 मौत, पुलिस फॉलोवर का बेटा भर्ती

यूपी के अयोध्या में भीषण सड़क हादसा हो गया। रामपथ पर कार कई बार पलटा खाई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पुलिस लाइन की महिला फॉलोवर का बेटा भी जख्मी हो गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 July 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, रामपथ पर कई बार पलटा खाई कार, 2 मौत, पुलिस फॉलोवर का बेटा भर्ती

यूपी के अयोध्या में रामपथ पर सोमवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कई पलटा खाते हुए सिंचाई विभाग के बाउंड्री वॉल तक जा पहुंची। नगर कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में दो युवकों की मौत हुई है,जबकि पुलिस लाइन में तैनात महिला फॉलोवर के बेटे को भर्ती किया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया गया कि एक कर सवार तीन लोग देर रात सिविल लाइन से सहादतगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टीवी टॉवर चौराहे के आगे इनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कई पलटा खाते हुए सिंचाई विभाग के बाउंड्री वॉल में जा टकराई। हादसे में नियावां रोड वी मार्ट के सामने रहने वाले रवि पाठक (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें:UP में बेखौफ बदमाशों ने की व्यापारी की निर्मम हत्या, पत्नी पर भी चाकू से हमला

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि एंबुलेंस की मदद से कार सवार तीन घायलों को लाया गया था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने परीक्षण के बाद रवि पाठक को मृत घोषित कर दिया जबकि रिकाबगंज मार्ग स्थित कंधारी बाजार निवासी तुषार गुप्ता (25) पुत्र दिनेश कुमार गुप्ता और पुलिस लाइन की फॉलोवर इंद्रपरी के बेटे विशाल कुमार पासवान (21) पुत्र स्वर्गीय राजनाथ को भर्ती किया गया। हालत गंभीर होने के कारण तुषार गुप्ता को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया,लेकिन उसकी मौत हो गई। फॉलोवर के बेटे विशाल कुमार पासवान को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अग्रिम विधिक करवाई और पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया गया है।

नगर कोतवाल अश्वनी पांडे का कहना है कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कर को कब्जे में लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें