Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Raebareli businessman brutally murdered also attacked with knife on wife

UP में बेखौफ बदमाशों ने की सनसनीखेज वारदात, व्यापारी की निर्मम हत्या, पत्नी पर भी चाकू से हमला

यूपी के रायबरेली जिले में बेखौफ बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात की। यहां बदमाशों ने गल्ला व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी। व्यापारी की पत्नी पर भी चाकू से हमला किया। पत्नी की हालत गंभीर है।

Deep Pandey रायबरेलीTue, 1 July 2025 08:15 AM
share Share
Follow Us on
UP में बेखौफ बदमाशों ने की सनसनीखेज वारदात, व्यापारी की निर्मम हत्या, पत्नी पर भी चाकू से हमला

यूपी के रायबरेली जिले में बेखौफ बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। यहां खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज में छत पर सो रहे गला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के शरीर पर चाकू के भी निशान बताए जा रहे हैं। नाराज ग्रामीणों ने सेमरी सरेनी मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव के रहने वाले गला व्यवसायी 45 वर्षीय सुखदेव पुत्र दयाराम अपनी पत्नी सरोज के साथ बीती सोमवार की रात छत पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे बदमाश घर के पीछे के रास्ते से छत पर चढ़ गए और चारपाई पर सो रहे दंपति को गोली मार दी। गोली लगने से गला व्यवसायी सुखदेव के गले में गोली लगने से मौत हो गई तो वहीं पत्नी के पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घर के परिजन मकान के बरामदे में सो रहे थे। गोली की आवाज सुनते ही घरवालों की नींद खुल गई तो हमलावर भाग गए। परिजनों ने रात में ही घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

परिजनों ने बताया कि दोनों के शरीर पर चाकू के भी निशान है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह और क्षेत्राधिकारी लालगंज गिरजा शंकर त्रिपाठी ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सरेनी सेमरी मार्ग पर बेंच रखकर जाम लगा दिया।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस एनकाउंटर, सिपाही की हत्या का आरोपी शिक्षक अरेस्ट
ये भी पढ़ें:यूपी में 63 तहसीलदार प्रमोशन पाकर बने एसडीएम, किसे कहां मिली तैनाती, देखिए लिस्ट

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। जाम खुलवाने के लिए गुरबक्श गंज खीरो और लालगंज पुलिस लोगों को समझने में जुटी है लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक भी सुबह 9:45 बजे घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैली हुई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें