Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh Woman Made Relationship with Minor Boy mother Complaint in Police

साहब, देवरानी नाबालिग बेटे से संबंध बनाती है- बचाने की गुहार लेकर मां पहुंची थाने

पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की देवरानी उसके नाबालिग बेटे को बंधक बनाकर व नशीली दवाएं देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है। जब इस बात का विरोध करते हैं तो वह जेल भिजवाने और जान से मरवाने की धमकी देती है।

Srishti Kunj संवाददाता, अलीगढ़Tue, 1 July 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
साहब, देवरानी नाबालिग बेटे से संबंध बनाती है- बचाने की गुहार लेकर मां पहुंची थाने

यूपी के अलीगढ़ के एक बच्चे के साथ उसी के रिश्ते में लगने वाली चाची ने घिनौना काम किया। थाना अकराबाद क्षेत्र की रहने वाली एक महिला सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की देवरानी उसके नाबालिग बेटे को बंधक बनाकर व नशीली दवाएं देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है। जब इस बात का विरोध करते हैं तो वह जेल भिजवाने और जान से मरवाने की धमकी देती है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि उसके शौहर बीमार रहते हैं। इसलिए वह मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्चा चलाती है। रिश्ते की देवरानी का शौहर सऊदी अरब में नौकरी करता है। जबकि वह महिला मुंबई में रहती है। रिश्ते की देवरानी उसके नाबालिग बेटे को 24 मई 2024 को यह कहकर मुंबई ले गई थी कि उसे काम दिलवा देगी। आरोप है कि वहां ले जाकर उसने उसके नाबालिग बेटे को नशीली दवाई खिलाकर व चारपाई से बांधकर रखा।

ये भी पढ़ें:एक करोड़ के जेवर लेकर प्रेमी संग भागी महिला, 8 महीने पहले हुई थी पति की मौत

आरोप है कि देवरानी महिला के नाबालिग बेटे के साथ जबरन शरीरिक संबंध बनाने लगी। उसने बेटे को धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो आरोप लगाकर जेल भिजवा देगी। इस बात से भयभीत हो कर बेटे ने वहां से भागने की कोशिश की तो उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा। यह बात बेटे ने तीन जून को मां को फोन पर बताई। इसके बाद मां उसी दिन मुंबई चली गई। अब उसने यूपी पुलिस में रिश्ते की देवरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और अपने बच्चे को बचाने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें