साहब, देवरानी नाबालिग बेटे से संबंध बनाती है- बचाने की गुहार लेकर मां पहुंची थाने
पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की देवरानी उसके नाबालिग बेटे को बंधक बनाकर व नशीली दवाएं देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है। जब इस बात का विरोध करते हैं तो वह जेल भिजवाने और जान से मरवाने की धमकी देती है।

यूपी के अलीगढ़ के एक बच्चे के साथ उसी के रिश्ते में लगने वाली चाची ने घिनौना काम किया। थाना अकराबाद क्षेत्र की रहने वाली एक महिला सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की देवरानी उसके नाबालिग बेटे को बंधक बनाकर व नशीली दवाएं देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है। जब इस बात का विरोध करते हैं तो वह जेल भिजवाने और जान से मरवाने की धमकी देती है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि उसके शौहर बीमार रहते हैं। इसलिए वह मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्चा चलाती है। रिश्ते की देवरानी का शौहर सऊदी अरब में नौकरी करता है। जबकि वह महिला मुंबई में रहती है। रिश्ते की देवरानी उसके नाबालिग बेटे को 24 मई 2024 को यह कहकर मुंबई ले गई थी कि उसे काम दिलवा देगी। आरोप है कि वहां ले जाकर उसने उसके नाबालिग बेटे को नशीली दवाई खिलाकर व चारपाई से बांधकर रखा।
आरोप है कि देवरानी महिला के नाबालिग बेटे के साथ जबरन शरीरिक संबंध बनाने लगी। उसने बेटे को धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो आरोप लगाकर जेल भिजवा देगी। इस बात से भयभीत हो कर बेटे ने वहां से भागने की कोशिश की तो उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा। यह बात बेटे ने तीन जून को मां को फोन पर बताई। इसके बाद मां उसी दिन मुंबई चली गई। अब उसने यूपी पुलिस में रिश्ते की देवरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और अपने बच्चे को बचाने की गुहार लगाई है।