Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teenager was having a birthday party with his elder brother and friends drowned in parichha dam missing

बड़े भाई और दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी कर रहा था किशोर, पारीछा डैम में डूबा; लापता

झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र की पारीछा कॉलोनी की रहने वाले रिंकू रायकवार के दोस्त का शुक्रवार को जन्मदिन था। वह अपने बड़े भाई दिव्यांश और दोस्त भारत, चेतन और रिंकू के साथ पारीछा डैम में पार्टी मनाने गए थे। देर शाम सभी लोग नहाने लगे। इसी बीच रिंकू गहरे में चला गया और डूब गया।

Ajay Singh संवाददाता, झांसीSat, 28 June 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
बड़े भाई और दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी कर रहा था किशोर, पारीछा डैम में डूबा; लापता

उत्तर प्रदेश के झांसी में बड़े भाई और दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गया किशोर नहाते वक्त पारीछा डैम डूब गया। शनिवार सुबह 5 बजे से पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है। झांसी से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। करीब 14 घंटे बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका।

झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र की पारीछा कॉलोनी की रहने वाली रिंकू रायकवार (उम्र 14 वर्ष) पुत्र प्रदीप रायकवार के दोस्त का शुक्रवार को जन्मदिन था। वह अपने बड़े भाई दिव्यांश और दोस्त भारत, चेतन और रिंकू के साथ पारीछा डैम में पार्टी मनाने गए थे। देर शाम सभी लोग नहाने लगे। इसी बीच रिंकू गहरे में चला गया और डूब गया। यह देखकर सभी लोग चीख पड़े।

ये भी पढ़ें:UP Rain: यूपी में मानसून फिर मेहरबान, इन 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आनन-फानन में लोग मदद को दौड़े। लेकिन तब तक किशोर लापता हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश की। किशोर की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली गई। लेकिन, रात अधिक होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी लग्जरी बस की ट्रक से टक्कर; 3 की मौत

वहीं शानिवार तड़के 5 बजे चिरगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक आनंद सिंह, हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक मुनेंद्र मिश्रा, ज्ञान सिंह, ओमवीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया। गोताखार काफी दूर तक तलाश करते रहे। इसके अलावा क्षेत्रीय तैराकों की भी मदद ली गई। झांसी से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची जो कांटा डालकर उसकी तलाश में जुटी है। थाना पुलिस की मानें तो अभी कोई पता नहीं चल सका है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें