UP Rain: यूपी में मानसून फिर मेहरबान, इन 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गर्मी से परेशान उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही मानसूनी बारिश एक बार फिर राहत पहुंचाएगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून एक बार फिर प्रदेश पर मेहरबान होगा। इसका असर शनिवार की शाम या रात से दिखेगा। यूपी के मध्य और पूर्वी हिस्सों में बारिश शुरू हो जाएगी।

UP Rain Alert: गर्मी और उमस से बेहाल प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में जल्द ही बारिश की फुहारें राहत दिलाएंगी। रूठा हुआ मानसून एक बार फिर प्रदेश को भिगोने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव शनिवार की शाम या रात से दिखने लगेगा। प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में स्थित जिलों में बारिश शुरू हो जाएगी। रविवार से सोमवार के बीच 28 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
प्रदेश के अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा प्रदेश से खिसक कर एमपी के उत्तर में चली गई थी। यही वजह रही कि करीब एक सप्ताह से मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। साथ ही यूपी के ऐसे जिले जो मध्य प्रदेश की सीमा से निकट थे, वहां भी बारिश हुई। दूसरी ओर अधिसंख्य जिलों में बादलों की आवाजाही चल रही है। खासतौर पर पिछले दो-तीन दिनों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं पर हल्की बौछार पड़ी। इसकी वजह मानसून की मुख्य धारा का अपने स्थान से दक्षिण में खिसक जाना था। अब यह ट्रफ लाइन वापस उत्तर की ओर बढ़ रही है।
इन जिलों में बेहद भारी वर्षा होने की संभावना
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर एवं आसपास के इलाकों में।
भारी वर्षा होने की संभावना
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में।
वाराणसी में शाम को छाए घने बादल
वाराणसी में शुक्रवार सुबह धूप निकली थी। दिन चढ़ने के साथ आसमान में बादलों की लुकाछिपी बढ़ गई। शाम करीब चार बजे आसमान में घने बादल छा गए थे। इस दौरान करीब एक घंटे तक हल्की बारिश हुई। लंका, भेलूपुर, गोदौलिया, जगतगंज सहित अन्य इलाके में हल्की बारिश हुई है।
कुछ ग्रामीण इलाके में भी हल्की बारिश हुई है। उधर, अच्छी बारिश के आसर बनते ही किसान खेती किसानी में जुट गए। पिछले 12 घंटे में 19.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान दिन का तापमान 36 और रात का तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अगले दो दिन बारिश की संभावना है। इसके बाद फिर एक और दो जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना है।