Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muslim youth offered namaz in the temple premises video viral

VIDEO: मुस्लिम युवक ने मंदिर परिसर में पढ़ा नमाज, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

बदायूं में एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह मंदिर परिसर में नमाज पढ़ रहा था। उधर, इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।वहीं, इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताई है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, बदायूंSun, 29 June 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: मुस्लिम युवक ने मंदिर परिसर में पढ़ा नमाज, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

यूपी के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स मंदिर परिसर में नमाज पढ़ रहा था। किसी से इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उधर, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी के.के. तिवारी ने रविवार को बताया कि दातागंज थाना क्षेत्र के पापड़ गांव में ब्रह्मदेव देवस्थान नामक प्राचीन मंदिर के परिसर में एक शख्स के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था और इसे देखकर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया। इसकी सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और वीडियो में नमाज पढ़ते दिख रहे अली हसन नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

के.के. तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने अपनी मर्जी से वहां नमाज़ पढ़ी है या किसी ने उससे वहां पर नमाज़ अदा करने के लिए कहा था। वहीं, स्थानीय लोगों और संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी की जाए और कड़े कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

ये भी पढ़ें:किरायेदार पर फिदा हुई मकान मालिक की बीवी, घर से भागकर दोनों ने रचाई शादी
ये भी पढ़ें:कॉलर उठाया, आस्तीन समेटी…जेल से बाहर निकलने का दलालों ने बनाया रील

मंदिर में साफ-सफाई का काम करता था शख्स

हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व कांस्टेबल विश्वजीत सिंह के मुताबिक वह 28 जून को गश्त के दौरान पापड़ मंदिर के पास पहुंचे थे, जहां कुछ लोगों ने उन्हें एक वीडियो दिखाया। वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति मंदिर परिसर में नमाज़ अदा करता दिख रहा है। वीडियो करीब दो-तीन महीने पुराना बताया गया है। पुलिस ने व्यक्ति की पहचान गांव डहरपुर कलां के रहने वाले अली मोहम्मद खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि अली मोहम्मद जो करीब 25-30 वर्षों से मंदिर परिसर में रह रहा है और मंदिर की साफ-सफाई व गौसेवा जैसे काम करता है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें