Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Brokers made a reel of getting out of jail in filmy style video viral

कॉलर उठाया, आस्तीन समेटी...फिल्मी स्टाइल में जेल से बाहर निकलने का दलालों ने बनाया रील, वीडियो वायरल

यूपी की राजधानी लखनऊ में दवा की दलाली में जेल भेजे गए छह आरोपित बाहर निकलते ही उन्होंने फिल्मी गाने पर रील बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बाप तो बाप रहेगा बज रहा है।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, लखनऊSun, 29 June 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
कॉलर उठाया, आस्तीन समेटी...फिल्मी स्टाइल में जेल से बाहर निकलने का दलालों ने बनाया रील, वीडियो वायरल

कॉलर को थोड़ा से ऊपर उठाया, समेटी आस्तीन और हाथ झटककर दवा की दलाली में जेल भेजे गए छह आरोपित बाहर निकल आए। उन्होंने इन गतिविधियों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बाप तो बाप रहेगा बज रहा है। बताया जा रहा है कि बड़ा माफिया बनने की ख्वाहिश इन छह दलालों की है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने की पुलिस ने दो दिन पूर्व मोहनलालगंज के रहने वाले शिवांशु यादव, नरेंद्र सिंह, एकतानगर के हिमांशु बाजपेयी, तेलीबाग के शिवा रावत, कल्ली पश्चिम के विशाल कुमार और मोहित कुमार को दवा की दलाली में गिरफ्तार किया था। यह सभी आरोपित संजय गांधी स्नातकोत्तर चिकित्सा महाविद्यालय (पीजीआई) में सस्ता इलाज कराने और मेडिकल स्टोरों से कम दाम पर दवाइयां दिलाने का लालच देकर तीमारदारों को ठगते थे। उनसे दलाली का रुपया भी लेते थे। इसकी पुष्टि पीजीआई के सुरक्षा अधिकारी डीके पांडेय ने भी की थी।

उन्होंने बताया था कि कई लोगों से शिकायतें मिली थी कि यह लोग दवा और इलाज के नाम पर दलाली कर रहे हैं। इसकी जानकारी पीजीआई थाने की पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है। सभी छह आरोपितों को दवा की दलाली में पकड़े जाने पर शांति भंग की कार्रवाई कर जेल भेजा गया था।

ये भी पढ़ें:कॉलेज में 'यार बिना चैन कहाँ रे', 3 महिला प्रोफेसर्स की रील पर मचा बवाल
ये भी पढ़ें:कुर्सी पर बैठकर घूस लेते लिपिक का वीडियो वायरल, डीएम ने लिया एक्शन

पुलिस की गाड़ी में 2 लोगों को ले जाते समय का बनाया रील

उधर, हरदोई में पुलिस की गाड़ी में दो लोगों को ले जाते समय रील बनाकर डालने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। शुक्रवार को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर 32 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ। इसमें पुलिस की गाड़ी एक रास्ते से निकल रही है। उसी में पीछे दो युवक समेत अन्य लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं। सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। पुलिस की गाड़ी में लाइट जलती हुई दिखाई दे रही हैं। उसी समय का किसी ने एक वीडियो बनाकर उसकी रील बनाई और इंस्टाग्राम की अपनी आईडी पर अपलोड की है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें