Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Married woman and young man committed suicide by hanging bulandshahr

मोहब्बत में मौत! शादीशुदा महिला और युवक ने लगाई फांसी, एक साल से रिलेशनशिप में थे दोनों

बुलंदशहर में शादीशुदा महिला और युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक दोनों एक साल से रिलेशनशिप में थे। उधर, जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो उन्होंने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma भाषा, बुलंदशहरMon, 30 June 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
मोहब्बत में मौत! शादीशुदा महिला और युवक ने लगाई फांसी, एक साल से रिलेशनशिप में थे दोनों

यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला और युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो उन्होंने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के मुताबिक महिला और युवक दोनों एक साल से रिलेशनशिप में थे।

ये घना अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के उटरावली गांव का है। जहां रविवार देर शाम 35 वर्षीय रीना और 21 साल के करण ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक करण बकरी पालन फार्म में काम करता था। फार्म के मालिक से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार साल भर पहले बकरी पालन का काम शुरू किया गया था और तभी से युवक उनके फार्म में काम करता था। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक रीना की शादी 2006 में गंगा प्रसाद के साथ हुई थी। दोनों के सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन पिछले एक साल से रीना का अफेयर करण के साथ हो गया।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। साथ ही मामले की सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:किशोरी ने प्रेमी के घर जाकर पेट्रोल छिड़का, बोली-नहीं रखा तो जान दे दूंगी
ये भी पढ़ें:किरायेदार पर फिदा हुई मकान मालिक की बीवी, घर से भागकर दोनों ने रचाई शादी

गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर ब्वॉयफ्रेंड ने खुद को मारी गोली

उधर, मेरठ के मवाना खुर्द में रविवार को एक युवक ने प्रेमिका को वीडियो कॉल कर खुद को गोली मार ली। घटना के समय प्रेमिका दूसरी ओर से कॉल पर जुड़ी हुई थी। युवक और उसकी प्रेमिका दोनों ही पहले से शादीशुदा हैं। गोली की आवाज सुनकर युवक के छोटे भाई ने दरवाजा तोड़ दिया और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ खतौली निवासी महिला के साथ युवक का दो साल से प्रेम प्रसंग था।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें