Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girlfriend went to boyfriend house and tried to commit suicide by sprinkling petrol

प्यार में पागल किशोरी ने प्रेमी के घर जाकर पेट्रोल छिड़का, बोली-नहीं रखा तो जान दे दूंगी

प्रयागराज में एक युवक के घर तब हड़कंप मच गया। जब उसकी प्रेमिका घर पहुंच गई और पेट्रोल छिड़कर आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश करने लगी। हालांकि तत्परता दिखता हुए परिजन उसे पकड़ लिया और बात की जानकारी थाने में दी। वहीं, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 June 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
प्यार में पागल किशोरी ने प्रेमी के घर जाकर पेट्रोल छिड़का, बोली-नहीं रखा तो जान दे दूंगी

यूपी के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक के घर तब हड़कंप मच गया। जब उसकी प्रेमिका घर पहुंच गई और पेट्रोल छिड़कर आग लगाने जा रही थी। हालांकि तत्परता दिखता हुए परिजन उसे पकड़ लिया और बात की जानकारी थाने में दी। वहीं, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

ये घटना मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर मनु का पुरा गांव का है। करीब 3 बजे तब हड़कंप मच गया जब मांडा के चिलबिला बाजार से पहुंची एक किशोरी अपने प्रेमी के घर में घुस गई। साथ ही कहा कि वह अब युवक से शादी कर चुकी है, अब वह ससुराल में रहना चाहती है। अगर ऐसा नहीं किया तो जान दे देगी। किशोरी की हरकत देख युवक के परिजन परेशान हो गए। किशोरी व युवक के परिजनों की बीच जब बात बढ़ी तो लड़की ने हाथ में बोतल भरा पेट्रोल शरीर पर छिड़क लिया। आग लगाने जा रही थी कि इसी बीच लोगों ने उसे पकड़ लिया। परिजनों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। जिसके बाद मेजा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली और लड़की को थाने उठा ले गई। उधर, हंगामा देख प्रेमी घर से भाग गया।

ये भी पढ़ें:किरायेदार पर फिदा हुई मकान मालिक की बीवी, घर से भागकर दोनों ने रचाई शादी

बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले मांडा के चिलबिला बाजार की रहने वाली किशोरी अपने मामा की बेटी के यहां आई थी, तभी पड़ोस के युवक से उसका प्रेम संबंध हो गया। दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे लेकिन जब इस बात की जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई तो उन्होंने मिलने-जुलने पर रोक लगा दी। बाद में युवक के खिलाफ शिकायत देकर उसे जेल भिजवा दिया। हाल ही में युवक जेल से छूटकर घर लौटा तो किशोरी भी पेट्रोल लेकर वहां पहुंच गई। किशोरी ने बताया कि अगर युवक ने उसे अपने घर में नहीं रखा तो वह अपनी जान दे देगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें