बेटी यूपी पुलिस में बनी सिपाही, जश्न और पूजा-पाठ के दौरान बड़ा हादसा, मां की मौत
यूपी के उन्नाव में बेटी के सिपाही बनने का जश्न मातम में बदल गया। घर में आयोजित पूजा-पाठ और जश्न के दौरान ही करंट लगने से मां की मौत हो गई।

मां से वादा किया था, एक दिन जरूर सफल होकर दिखाऊंगी। बेटी ने कर भी दिखाया और यूपी पुलिस में सिपाही पद पर चयन हो गया। इसी खुशी में सोमवार रात को घर में पूजा-पाठ और दावत रखी गई। खुशियां उस समय काफूर हो गईं, जब लोहे के दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आने से मां की मौत हो गई। मंगलवार सुबह मां की अंतिम यात्रा और बेटी के कॅरियर की पहली यात्रा एक साथ शुरू हुई। इधर मां की अर्थी घाट के लिए निकली, उधर बेटी भी अपने दिल पर पत्थर रख और आंखों में आंसुओं का सैलाब लेकर ट्रेनिंग के लिए प्रयागराज रवाना हो गई।
औरास थाना क्षेत्र के सारौंद गांव के रहने वाले चंद्रपाल किसान हैं। चंद्रपाल बताते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी आरती की पढ़ाई में कोई कसर नहीं रखी। बेटी ने हम पति-पत्नी से कहा था कि एक दिन जरूर उसकी सरकारी नौकरी लगेगी। बेटी आरती का यूपी पुलिस में आरक्षी पद पर चयन हो गया। इसी उपलक्ष्य में घर में श्रीराम चरित मानस का पाठ रखा गया था। सोमवार को पाठ होने के बाद शाम को घर पर दावत चल रही थी। घर के बाहर डीजे पर नाच-गाना भी चल रहा था।
सोमवार देर रात आरती की मां चंद्रवती (45) घर के दरवाजे के बाहर बैठी थी। किसी काम से घर के अंदर जाने के लिए गेट जैसे ही पकड़ा, करंट की चपेट में आकर अचेत होकर गिर गई। परिजन उसे सीएचसी औरास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा घर में चल रहे कार्यक्रम की वजह से किसी कटे तार की वजह से गेट पर करंट उतर आया था। चंद्रवती की मौत से घर में मातम पसर गया। मंगलवार सुबह चंद्रवती की अंतिम यात्रा नानामऊ घाट के लिए निकली तो उसी दौरान बेटी आरती भी ट्रेनिंग के लिए प्रयागराज रवाना हो गई।