Hindi NewsफोटोखेलIND vs ENG : इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले टॉप 6 भारतीय, ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर पहुंचे

IND vs ENG : इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले टॉप 6 भारतीय, ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर पहुंचे

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़ा। इसके साथ ही वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छलांग लगा दी है। आइए देखते हैं इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप 6 भारतीय।

Chandra Prakash PandeyTue, 24 June 2025 04:22 PM
1/6

राहुल द्रविड़

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं 'भारत की दीवार' यानी राहुल द्रविड़। द्रविड़ ने इंग्लैंड में 23 पारियों में 6 शतकों के साथ 1376 टेस्ट रन बनाए हैं।

2/6

ऋषभ पंत

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले टॉप 6 भारतीयों में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 4-4 सेंचुरी लगाई है। इन तीनों का क्रम अगर सबसे कम पारी के आधार पर तय करें तो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर हैं। पंत ने अब तक इंग्लैंड में 4 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। इनमें 2 शतक तो अकेले लीड्स टेस्ट में जड़े हैं। पंत ने सिर्फ 19 पारियों में ये 4 शतक जड़े हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 790 टेस्ट रन बनाए हैं।

3/6

दिलीप वेंगसरकर

लिस्ट में दिलीप वेंगसरकर तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भी इंग्लैंड में 4 टेस्ट शतक जड़े हैं लेकिन उनकी पारियों की संख्या पंत से ज्यादा हैं। वेंगसरकर ने इंग्लैंड में 23 पारियों में 960 रन बनाए हैं।

4/6

सचिन तेंदुलकर

लिस्ट में 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने भी पंत और वेंगसरकर की तरह इंग्लैंड में 4 टेस्ट शतक लगाए हैं लेकिन उन्होंने उन दोनों से ज्यादा पारियां खेली हैं। सचिन ने इंग्लैंड में 30 पारियों में 4 शतकों की मदद से 1575 रन बनाए हैं।

5/6

सौरव गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। सौरव गांगुली ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट में 3 शतकों के साथ 915 रन बनाए हैं। गांगुली ने 20 जून 1996 को इंग्लैंड में ही लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था।

6/6

केएल राहुल

लिस्ट में केएल राहुल छठे नंबर पर हैं। पंत के अलावा वह लिस्ट में शामिल दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जो फिलहाल तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में खेल रहे हैं। केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान शानदार शतक जड़ा। इसके साथ ही इंग्लैंड में उनके टेस्ट शतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। केएल राहुल इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर भी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक 20 पारियों में 3 शतकों की मदद से 769 रन बनाए हैं।