Hindi Newsएनसीआर न्यूज़4 KM long Shahberi Elevated Road will be constructed by NHAI to non-stop travel from Greater Noida to Ghaziabad

NHAI बनाएगी 4 KM लंबा शाहबेरी एलिवेटेड रोड, ग्रेटर नोएडा टू गाजियाबाद का सफर होगा नॉन स्टॉप

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी एलिवेटेड रोड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तैयार करेगा। सड़क का निर्माण भी एनएचएआई से कराया जाएगा। इस पर आने वाले खर्च की रकम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी कर दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 31 May 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
NHAI बनाएगी 4 KM लंबा शाहबेरी एलिवेटेड रोड, ग्रेटर नोएडा टू गाजियाबाद का सफर होगा नॉन स्टॉप

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी एलिवेटेड रोड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तैयार करेगा। सड़क का निर्माण भी एनएचएआई से कराया जाएगा। इस पर आने वाले खर्च की रकम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी कर दी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 से शाहबेरी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (एनएच-9) को जोड़ने के लिए चार किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया है। इसे बीते मार्च माह में हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना की लागत लगभग 400 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार लागत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण द्वारा साझा की जाएगी। हालांकि, लागत में भागीदारी पर अभी संशय बना हुआ है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क बनाने की जिम्मेदारी एनएचएआई को सौंपी जाएगी। 

यह सड़क दो जिलों गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद को जोड़ती है। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, एलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार करने का काम एनएचएआई को सौंप दिया गया है। डीपीआर तैयार करने के लिए एनएचएआई के पास धनराशि जमा कर दी है। डीपीआर तैयार होने में 4-5 माह का समय लग सकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए ही एक मूर्ति गोलचक्कर सेक्टर-4 से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 तक एक एलिवेटेड रोड की योजना बनाई गई है। इससे ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और आने वाले एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। यह एलिवेटेड रोड 130 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर- 4 से शुरू होगी।

ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से शुरू होने वाले शाहबेरी मार्ग को क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद तक चौड़ा किए जाने के बाद भी इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम नहीं हो रहा है। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच आवागमन करने वाले लोग जाम में जूझने को मजबूर हैं। एलिवेटेड रोड बन जाने लोग बिना किसी रुकावट के सीधे एनएच-9 पर पहुंच जाएंगे। इसे एनएच-24 से जोड़ने के लिए लूप भी बनाया जाएग। बता दें कि शाहबेरी मार्ग से प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख वाहन गुजरते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें