Hindi Newsमिडिल ईस्ट न्यूज़Israel Iran War Benjamin Netanyahu says fall of Khamenei leadership not a goal but could be a result

अयातुल्ला खामेनेई को सत्ता से हटाना है इजरायल ईरान-जंग का असल मकसद? नेतन्याहू ने क्या बताया

इजरायल और ईरान के बीच जंग शुरू हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है। इस बीच नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर के ही दम लेगा। इजरायली प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इसके लिए उन्हें अमेरिका की जरूरत नहीं है।

Jagriti Kumari रॉयटर्सFri, 20 June 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
अयातुल्ला खामेनेई को सत्ता से हटाना है इजरायल ईरान-जंग का असल मकसद? नेतन्याहू ने क्या बताया

Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच शुरू हुई जंग की आग भयावह होती जा रही है। गुरुवार को एक तरफ जहां ईरान के परमाणु कार्यक्रमों और तेल ठिकानों पर इजरायली हमले जारी रहें, वहीं दूसरी तरफ ईरान ने एक इजरायली अस्पताल को निशाना बनाकर बड़ा हमला कर दिया। ईरानी हमले से हुई तबाही के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने ईरान को बड़ी चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने यह भी कहा है कि इस जंग का मकसद अयातुल्ला अली खामेनेई के शासन को खत्म करना नहीं है, लेकिन यह जंग का परिणाम जरूर हो सकता है।

बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को इजराइल के कान पब्लिक टीवी के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "सत्ता परिवर्तन या मौजूदा शासन के पतन के बारे में सोचना ईरानी लोगों का मसला है।” उन्होंने आगे कहा, “और इसीलिए हमने इसे अपना लक्ष्य नहीं रखा है। लेकिन ये युद्ध का परिणाम हो सकता है।”

अमेरिका की जरूरत नहीं- नेतन्याहू

इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल का मकसद ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करना है और इसके लिए उन्हें अमेरिका की जरूरत नहीं है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के पास ईरान की सभी परमाणु ठिकानों को बर्बाद की शक्ति है, चाहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसमें उनकी मदद करें या नहीं। बता दें कि नेतन्याहू के इस बयान के बाद वाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि अमेरिका इस युद्ध में प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लेने पर अगले दो सप्ताह में फैसला करेगा।

ये भी पढ़ें:यह बलूच कहीं.. ईरान युद्ध से खौफ में पाक, ट्रंप के सामने गिड़गिड़ाए आसिम मुनीर?
ये भी पढ़ें:ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले में सभी का स्वागत, नेतन्याहू का US को खुला न्योता
ये भी पढ़ें:ईरान के लिए मुस्लिम देश ही बने काल? US ने यूं रचा चक्रव्यूह; 40000 जवान अलर्ट

ट्रंप वही करेंगे जो..

अमेरिका की मदद करने से जुड़े एक सवाल के जवाब से नेतन्याहू ने कहा, "हमारे पास सभी लक्ष्यों को भेदने की ताकत है और हम उनकी सभी परमाणु सुविधाओं को तबाह करने की शक्ति रखते हैं। यह राष्ट्रपति ट्रंप का फैसला होगा कि वह इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं।” नेतन्याहू ने कहा, "वह वही करेंगे जो अमेरिका के लिए सही है और मैं वही करूंगा जो इजरायल के लिए सही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें