Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Uddhav thackeray meets Sena UBT district chiefs and asks party workers not to fear BJP

'भाजपा से डरने का नहीं, ऐसी रणनीति बनाओ कि...', उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं में भरा जोश

शिवसेना (यूबीटी) के सीनियर नेता अनिल परब ने बताया कि उद्धव ठाकरे ने जिला अध्यक्षों को मतदाता सूची संशोधन और वार्ड परिसीमन प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए कहा। बैठक में जिला संपर्क प्रमुखों और राज्यभर के अन्य पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

Niteesh Kumar भाषाFri, 20 June 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
'भाजपा से डरने का नहीं, ऐसी रणनीति बनाओ कि...', उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं में भरा जोश

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के जिला इकाई अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान, इस साल महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई। इन चुनावों में 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों, 336 पंचायत समितियों और 248 नगर परिषदों के लिए मतदान होगा, जिनके लिए वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उद्धव ने जिला अध्यक्षों से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और चुनावी तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा से डरने की बजाय ऐसी रणनीति बनाने को कहा जिससे बीजेपी और उसके सहयोगियों को फायदा ना पहुंचे।

ये भी पढ़ें:मिलकर निकाय चुनाव लड़ेंगे महा विकास अघाड़ी के घटक दल? शरद पवार का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:ठाकरे ब्रांड, मराठा ताकत...उद्धव की बातों में कौन सा ‘राज’, BJP की बढ़ेगी टेंशन?

शिवसेना (यूबीटी) के सीनियर नेता अनिल परब ने बताया कि उद्धव ठाकरे ने जिला अध्यक्षों को मतदाता सूची संशोधन और वार्ड परिसीमन प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए कहा। बैठक में जिला संपर्क प्रमुखों और राज्यभर के अन्य पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। पूर्व लोकसभा सांसद विनायक राउत ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मानना है कि स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़े जाने चाहिए, लेकिन इस पर अंतिम फैसला उद्धव ठाकरे लेंगे।

उद्धव ठाकरे का पार्टी कार्यकर्ताओं को क्या संदेश

पार्टी सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने जिला नेताओं से स्थानीय स्तर पर समान विचारधारा वाले समूहों के साथ गठबंधन पर विचार करने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा से डरने की बजाय ऐसी रणनीति बनाने को कहा, जिससे बीजेपी और उसके सहयोगियों को फायदा न हो। उद्धव ने जोर देकर कहा, 'हम उन्हें हरा सकते हैं।' उधर, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महा विकास आघाडी (MVA) के घटक दल स्थानीय चुनावों में एक साथ उतरने पर विचार-विमर्श करेंगे। एमवीए में एनसीपी (एसपी), शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें