कब हुआ ईरान पर हमले का फैसला, क्यों कूद पड़े ट्रंप; जेडी वेंस ने बताई हर बात
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का फैसला कब किया, इसका खुलासा हो गया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर इजरायल-ईरान युद्ध में ट्रंप को क्यों कूदना पड़ा।

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का फैसला कब किया, इसका खुलासा हो गया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर इजरायल-ईरान युद्ध में ट्रंप को क्यों कूदना पड़ा। उन्होंने बताया कि यह फैसला हमले से बस चंद मिनट पहले ही लिया गया था। वेंस ने यह भी बताया कि ट्रंप चाहते तो आखिरी मिनट में भी ईरान पर हमले को रोक सकते थे। लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया।
गौरतलब है कि अमेरिका ने रविवार को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया। इसके साथ ही ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने इजरायल पर हमले बंद नहीं किए तो उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा। हालांकि ईरान पीछे हटने को तैयार नहीं है।
पहले दो हफ्ते की थी समय-सीमा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एनबीसी पर इंटरव्यू के दौरान होस्ट क्रिस्टन वेकर से यह बातें कहीं। अमेरिका ने इस हमले में बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया। बता दें कि पहले अमेरिका ने ईरान पर हमले के लिए दो हफ्ते की समय-सीमा तय की थी। लेकिन अचानक से अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बम बरसा दिए। वेंस ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहाकि कई दिनों से इसको लेकर गंभीर बातचीत चल रही थी। कूटनीतिक कोशिशें जारी थीं। लेकिन जब इसमें सफलता नहीं मिली तो यह फैसला लेना पड़ा।
फेल हो गई थीं कूटनीतिक कोशिशें
वेंस ने बताया कि अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ कूटनीतिक कोशिशों में लगे हुए थे। लेकिन जब बात नहीं बनी तो आखिर में रक्षा सचिव पीट हेजसेथ को हमले के संबंध में फैसले की मंजूरी दी गई। वेंस ने कहाकि यह बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव है। अमेरिका हालात पर करीबी से नजर रखे हुए है। यह देखा जा रहा है कि ईरान अगला कदम क्या उठाता है। वांस ने कहाकि हम यह भी देख रहे हैं कि क्या ईरान अपनी परमाणु महत्वाकांक्षा के लिए अमेरिकी सेनाओं को निशाना बनाता है। बता दें कि अमेरिकी हमले के बाद ईरान बुरी तरह से भड़का हुआ है। उसने इजरायल पर हमले और तेज कर दिए हैं। वहीं, अमेरिका को लेकर भी उसके तेवर तल्ख हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।