अब अयातुल्लाह अली खामेनेई की बारी? ईरानी अधिकारी बोला- सुप्रीम लीडर को कुछ हुआ तो...
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के मद्देनजर सोमवार को आपात बैठक बुलाई है। आईएईए महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा, 'ईरान में गंभीर स्थिति के मद्देनजर कल गवर्नर्स की आपात बैठक बुलाई गई है।'

अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद क्या अब सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की बारी है? ईरान के एक सीनियर अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि खामेनेई को निशाना बनाने की किसी भी कोशिश को रेड लाइन पार करना माना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान का जवाब असीमित और अप्रतिबंधित होगा। यह बयान ईरान के इजरायल और अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच आया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू यह कह भी चुके हैं कि खामेनेई की हत्या से ईरान-इजरायल युद्ध समाप्त हो सकता है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस योजना को वीटो कर दिया था।
अयातुल्ला अली खामेनेई ने बीते दिनों कहा कि ईरान किसी भी हमले का कड़ा जवाब देगा और सरेंडर नहीं करेगा। यह चेतावनी दर्शाती है कि ईरान किसी भी समझौते के लिए दरवाजा बंद करने को तैयार होगा, अगर उसका नेतृत्व खतरे में पड़ा। हाल की खबरों के अनुसार, इजरायली हमलों के डर से खामेनेई अपने परिवार के साथ तेहरान के लविजान इलाके में गुप्त बंकर में छिप गए हैं। ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बंकर बम और मिसाइल हमलों से सुरक्षित है। इजरायल की ओर से ईरान के सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाए जाने के बाद खामेनेई की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। खामेनेई अब सीधे संपर्क से बच रहे हैं और अपने विश्वसनीय सहयोगियों के जरिए संवाद कर रहे हैं।
अमेरिका के हमले से और बढ़ गया तनाव
इस बीच, अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बमों से हमला कर दिया, जिसने ईरान की परमाणु क्षमता को गहरा नुकसान पहुंचाया है। इन हमलों के बाद रेडियोएक्टिव रिसाव का खतरा बढ़ गया है। इसके जवाब में ईरान ने इजरायल के शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं, जिससे क्षेत्रीय तनाव चरम पर पहुंच गया है। ईरान ने तेल आपूर्ति रोकने और अमेरिकी ठिकानों पर हमले की धमकी दी है, जिससे वैश्विक संकट गहराने का डर है। कई पड़ोसी देशों ने चेतावनी दी है कि यह युद्ध पूरे पश्चिम एशिया को अस्थिर कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।