US के बाद अब UK में फिलिस्तीन समर्थकों का उत्पात, वायुसेना के ठिकानों में सेंधमारी; विमानों को नुकसान
हाल ही में ईरान-इजरायल के बीच छिड़े युद्ध में ब्रिटेन द्वारा इजरायल की मदद किए जाने से फिलिस्तीनी नाराज हैं। ‘फिलस्तीन एक्शन’ समूह ने कहा कि इसके दो सदस्य आरएएफ ब्रिज नॉर्टन में घुसे और वहां खड़े दो विमानों को नुकसान पहुंचाया है।

ईरान-इजरायल जंग की आंच लंदन तक पहुंच गई है। इजरायल के खिलाफ लंबे समय से विदेशी जमीं पर हल्ला बोल रहे फिलस्तीन समर्थकों ने अब लंदन में भी उत्पात मचाया है। फिलिस्तीन समर्थक पिछले दिनों ना सिर्फ लंदन के अतिसुरक्षित रॉयल एयर फोर्स बेस में घुस आए बल्कि उसके दो विमानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद ब्रिटिश पुलिस संदिग्ध फिलिस्तीनियों की तलाश कर रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही है।
इस बीच, ‘फिलस्तीन एक्शन’ समूह ने कहा कि इसके दो सदस्य बुधवार को आरएएफ ब्रिज नॉर्टन में घुसे और वायेजर विमानों के पास पहुंचने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल किया।इन विमानों का उपयोग आसमान में अन्य विमान में ईंधन भरने के लिए किया जाता है। समूह के अनुसार, दोनों व्यक्तियों ने अग्निशामक यंत्रों की मदद से विमानों के टरबाइन इंजन पर लाल रंग छिड़क दिया तथा सरिया से और भी नुकसान पहुंचाया। समूह ने वीडियो फुटेज भी जारी किया है, जिसमें एक व्यक्ति को विमान के पास जाते और इंजन पर रंग छिड़कते देखा जा सकता है।
इजरायल की सार्वजनिक निंदा
समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘इजराइल सरकार की सार्वजनिक रूप से निंदा करने के बावजूद, ब्रिटेन सैन्य साजो सामान भेजना, गाजा के ऊपर जासूसी विमान उड़ाना और अमेरिकी/इजराइली लड़ाकू विमानों को ईंधन भरना जारी रखे हुए है।’’ इसने ब्रिटेन को ‘‘गाजा नरसंहार और पूरे पश्चिम एशिया में युद्ध अपराधों में सक्रिय रूप से भागीदार’’ करार दिया।
रॉयल एयर फोर्स की संपत्तियों को नुकसान की पुष्टि
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हम रॉयल एयर फोर्स की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाये जाने की कड़ी निंदा करते हैं।’’ प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना को ‘‘शर्मनाक’’ बताया। सरकार ने कहा कि दो विमानों को पहुंची क्षति की जांच की जा रही है और इस घटना ने किसी भी विमान की पूर्व निर्धारित उड़ान या संचालन को नहीं रोका है।
स्टॉर्मर के कार्यालय ने कहा, ‘‘ब्रिज नॉर्टन में पूर्ण सुरक्षा समीक्षा की जा रही है। हम पूरे रक्षा क्षेत्र में सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं।’’ लंदन से 112 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित ब्रिज नॉर्टन से विमान नियमित रूप से साइप्रस में आरएएफ अक्रोटिरी के लिए उड़ान भरते हैं, जो पश्चिम एशिया में संचालन के लिए ब्रिटेन का मुख्य हवाई अड्डा है।
ब्रिटेन ने भेजे टाइफून लड़ाकू विमान
एक सप्ताह पहले, इजराइल-ईरान युद्ध शुरू होने के बाद से ब्रिटेन ने साइप्रस में और अधिक टाइफून लड़ाकू विमान और वॉयेजर (टैंकर) विमान भेजे हैं, जिसे स्टॉर्मर ने ‘‘आकस्मिक सहायता’’ बताया है। ईरान ने धमकी दी है कि अगर ये देश इजराइल को ईरानी हमलों से बचाने में मदद करते हैं तो वह क्षेत्र में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटिश ठिकानों पर हमला करेगा। टेम्स वैली पुलिस ने कहा कि अधिकारी बेस के कर्मचारियों और रक्षा मंत्रालय की पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।