Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon monsoon mobile mania sale ending tomorrow buy samsung galaxy m34 5g at lowest ever price

पहली बार इतना सस्ता हुआ Samsung का यह 5G फोन, चौंका देगी कीमत, मॉनसून सेल में मची लूट

6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस सैमसंग फोन की कीमत 12999 रुपये है। सेल में यह फोन 650 रुपये के कैशबैक के साथ मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 12 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार इतना सस्ता हुआ Samsung का यह 5G फोन, चौंका देगी कीमत, मॉनसून सेल में मची लूट

बजट सेगमेंट में तगड़ा 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर चल रही मॉनसून सेल को मिस न करें। 25 जून तक चलने वाली इस बंपर सेल में आप Samsung Galaxy M34 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 12999 रुपये है। सेल में यह फोन 650 रुपये के कैशबैक के साथ मिल रहा है।

एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 12 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह फोन 630 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।

amazon

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स तक का है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 1280 चिपसेट दे रही है। फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:28 मिनट में फुल चार्ज होने वाला नया फोन, सेल्फी कैमरा 32MP का, ₹4 हजार की छूट

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट में आपको 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। फोन को कंपनी 4 बड़े ओएस अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें