Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 6 all set to go on sale on 25th june know offers and price

28 मिनट में फुल चार्ज होने वाला नया स्मार्टफोन, सेल्फी कैमरा 32MP का, पहली सेल में सीधे 4 हजार रुपये की छूट

रियलमी का नया फोन Realme GT 6 25 जून को पहली बार सेल में उपलब्ध होगा। पहली सेल में आप इस फोन को 4 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। रियलमी का यह फोन 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 01:32 PM
share Share
Follow Us on
28 मिनट में फुल चार्ज होने वाला नया स्मार्टफोन, सेल्फी कैमरा 32MP का, पहली सेल में सीधे 4 हजार रुपये की छूट

रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 6 की सेल डेट का ऐलान कर दिया है। यह फोन 25 जून यानी कल पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के इस एआई फ्लैगशिप किलर फोन को आप realme.com और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 40,999 रुपये है। पहली सेल में यह हैंडसेट कई धांसू ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा। ऑनलाइन स्टोर पर इस फोन को आप बैंक ऑफर में 4 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। 

वहीं, एक्सचेंज ऑफर में आपको 1 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। ऑफलाइन स्टोर्स पर आप इस फोन को जीरो डाउन पेमेंट और 24 महीने तक की आसान ईएमआई पर खरीद सकते है। रियलमी का यह फोन 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग, पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और धांसू कैमरा सेटअप के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1264x2780 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ 8T AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स तक का है। रियलमी का यह फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:वनप्लस ने बढ़ाई यूजर्स की एक्साइटमेंट, नए फोन के बारे में दी बड़ी जानकारी

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्र-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन केवल 28 मिनट में 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। यह फोन कई जबरदस्त एआई फीचर्स के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें