Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand announced Squad for T20I tri series Kane Williamson Devon Conway Big names are missing

न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, विलियमसन-कॉन्वे जैसे बड़े नाम गायब!

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टी20 ट्रॉई सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 14 जुलाई से हरारे में शुरू होने वाली इस ट्रॉई सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना मेजबान जिम्बाब्वे के अलावा साउथ अफ्रीका से होने वाला है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 June 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, विलियमसन-कॉन्वे जैसे बड़े नाम गायब!

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिंबाब्वे में होने वाली आगामी टी20 ट्रॉई सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 14 जुलाई से हरारे में शुरू होने वाली इस ट्रॉई सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना मेजबान जिम्बाब्वे के अलावा साउथ अफ्रीका से होने वाला है। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर ब्लैक कैप्स की अगुआई करेंगे और टीम में उनके मुंबई इंडियंस के साथी बेवॉन जैकब्स, एमआई न्यूयॉर्क के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र और फिन एलन जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, सीनियर प्लेयर और पूर्व कप्तान केन विलियमसन टीम से बाहर हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है।

ये भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीका ने त्रिकोणीय सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली कमान

केन विलियमसन ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए 17 जून 2024 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ तारौबा में टी20 मैच खेला था। ब्लैक कैप्स द्वारा साझा की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, "केन विलियमसन को चयन के लिए खुद को अनुपलब्ध बताने के बाद शामिल नहीं किया गया।"

इसके अलावा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स और काइल जैमीसन भी विभिन्न कारणों से ट्रॉई सीरीज से बाहर रहेंगे। वहीं एडम मिल्ने की लंबे समय बाद T20I टीम में वापस हुई है।

NZ क्रिकेट ने बताया, "इस दौरे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होने वाले तेज गेंदबाजों में बेन सियर्स (साइड इंजरी), लॉकी फर्ग्यूसन (लोड मैनेजमेंट) और काइल जैमीसन (जो अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं) शामिल हैं।"

ये भी पढ़ें:कमेंट्री बॉक्स में बैठकर आलोचना करना…जायसवाल के बचाव में उतरे पूर्व कोच

मिल्ने दुनिया के नंबर 1 T20I गेंदबाज जैकब डफी और मैट हेनरी, विल ओ'रुरके और जैक फॉल्क्स की कैंटरबरी तिकड़ी के साथ तेज गेंदबाजी को मजबूत करेंगे।

15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में बेवॉन जैकब्स को भी शामिल किया गया है जो इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। जैकब्स न्यूजीलैंड की टीम में चुने गए एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।

न्यूजीलैंड स्क्वॉड- मिच सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें