Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG R Ashwin Unhappy With this Decision of Shubman Gill Says didnt give Shardul Thakur ball in the first 40 overs

कप्तान शुभमन का ये फैसला अश्विन को बहुत चुभा, बोले- टीम में लिया लेकिन 40 ओवर बॉलिंग नहीं दी

India vs England: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में कप्तान शुभमन गिल द्वारा लिए गए एक फैसले से पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन खुश नहीं हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 June 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
कप्तान शुभमन  का ये फैसला अश्विन को बहुत चुभा, बोले- टीम में लिया लेकिन 40 ओवर बॉलिंग नहीं दी

भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। मेजबान इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए मैच में 371 रनों का टारगेट चेज करते हुए भारत को 5 विकेट से हराया था। पहले मैच में कप्तान शुभमन गिल द्वारा लिए गए एक फैसले से पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन खुश नहीं हैं। दरअसल, अश्विन को शार्दुल ठाकुर से शुरुआत में गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला बहुत चुभा। उनका मानना ​​है कि शार्दुल को आक्रमण में लाने का आदर्श समय तब था जब जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे। शार्दुल ने 2021 में रूट को दो बार आउट किया था।

बता दें कि लीड्स में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान शार्दुल 39 ओवर के बाद गेंदबाजी करने आए। गिल ने जिस तरह से शार्दुल का इस्तेमाल किया, उससे संकेत नहीं मिला कि भारतीय टीम को विश्वास था कि वह विकेट ले सकते हैं। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 6 ओवर डाले और 38 रन खर्च करने के बावजूद कोई विकेट नहीं लिया। भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए थे। शार्दुल ने दूसरी पारी में 10 ओवर में 51 रन देकर दो शिकार किए। उन्होंने बेन डकेट (149) और हैरी ब्रूक (0) को लगातार गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें:शुभमन गिल ही नहीं, ये 5 भारतीय कप्तान भी हार चुके अपना पहला टेस्ट मैच

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "आपने शार्दुल ठाकुर को टीम में लिया और शुरुआती 40 ओवर में उन्हें एक भी गेंद नहीं डालने दी। और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे। शार्दुल ने रूट के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर शार्दुल ठाकुर की भूमिका कम नहीं है तो मैं वास्तव में उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में आंकता हूं।"

पूर्व स्पिनर ने कहा, “शार्दुल ने बेन डकेट और हैरी ब्रूक को आउट किया। वह चीजों को अंजाम दे सकते हैं। लेकिन उनका सही समय पर इस्तेमाल करना होगा। लेकिन उसका इस्तेमाल इस तरह से किया जाएगा तो मुझे नहीं लगता कि वास्तव में कोई मतलब रहेगा। क्योंकि उन्हें अंतर पैदा करने के लिए गेंद दी जानी चाहिए। उन्होंने पहले 40 ओवरों में उतनी गेंदबाजी नहीं की।”

ये भी पढ़ें:कप्तानी डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय, गिल ने गावस्कर को पछाड़ा

उन्होंने आगे कहा, ''शार्दुल ने दूसरी पारी में भी उतनी गेंदबाजी नहीं की। हालांकि, पहली पारी की तुलना में ज्यादा ओवर डाले। उनकी भूमिका बहुत सीमित थी और मुझे लगता है कि उन्होंने जो किया उस पर बहस करना अनुचित है।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें