Hindi Newsफोटोखेलटेस्ट कप्तानी डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय, शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय, शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शुभमन गिल तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट कप्तानी डेब्यू किया।

Md.Akram Mon, 23 June 2025 06:01 PM
1/5

भारतीय रिकॉर्ड

टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। उन्होंने एडिलेड में खेले गए मैच में कुल 256 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 115 जबकि दूसरी पारी में 141 रन जोड़े थे।

2/5

विजय हजारे

लिस्ट में दूसरे नंबर पर विजय हजारे हैं। उन्होंने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी डेब्यू किया था। हजारे ने दिल्ली में इंग्लैंड के विरुद्ध नाबाद 164 रन बनाए थे। हजारे कप्तानी डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय हैं।

3/5

शुभमन गिल

25 वर्षीय शुभमन गिल तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू किया। उन्होंने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 155 रन बनाए। गिल ने पहली पारी में 147 रन बनाए और दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन ही जुटा सके।

4/5

सुनील गावस्कर

गिल ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। गावस्कर ने 1976 में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व किया था। यह मैच ऑकलैंड में हुआ था। उस वक्त नियमित कप्तान बिशन सिंह बेदी पैर की चोट से जूझ रहे थे। ऐसे में गावस्कर ने कप्तानी की। उन्होंने ऑकलैंड टेस्ट में 151 रन बटोरे। गावस्कर ने पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में नाबाद 35 रन बनाए।

5/5

दिलीप वेंगसरकर

फेहरिस्त में दिलीप वेंगसरकर पांचवें पायदान पर हैं। वेंगसरकर ने 1987 पहली बार वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारतीय टीम की कमान संभाली। यह मैच दिल्ली में आयोजित हुआ था। वेंगसरकर ने मैच में 112 रन जुटाए। उन्होंने पहली पारी में 10 रन बनाए मगर दूसरी पारी में 102 रन जोड़े।