Hindi Newsकरियर न्यूज़JOSAA : opening closing rank BTech CSE in IIT bombay and iit patna josaa second round counselling

JOSAA 2nd Round : IIT में क्या रही तगड़ी डिमांड वाले BTech CSE की क्लोजिंग रैंक

JOSAA Counselling : जोसा काउंसिलिंग के दूसरे राउंड के सीट आवंटन में आईआईटी पटना के कंप्यूटर साइंस की ओपनिंग 1954 व क्लोजिंग रैंक 3215 रही। केवल फीमेल कोटे की ओपनिंग रैंक 6603 व क्लोजिंग रैंक 8273 रही।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 June 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
JOSAA 2nd Round : IIT में क्या रही तगड़ी डिमांड वाले BTech CSE की क्लोजिंग रैंक

JOSAA Counselling 2nd Round : आईआईटी, एनआईटी समेत 127 संस्थानों की 62 हजार 853 सीटों के लिए जोसा काउंसिलिंग जारी है। छात्र दूसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 29 जून शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स में कमी पायी जायेगी, उन्हें एक जुलाई शाम पांच बजे तक क्वेरी का रिस्पांस देना होगा, अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी। जोसा काउंसिलिंग के दूसरे राउंड के सीट आवंटन में आईआईटी पटना के कंप्यूटर साइंस की ओपनिंग 1954 व क्लोजिंग रैंक 3215 रही। केवल फीमेल कोटे की ओपनिंग रैंक 6603 व क्लोजिंग रैंक 8273 रही।

मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग की ओपनिंग रैंक 3708 व क्लोजिंग 4272 रही। केवल फीमेल कोटे से ओपनिंग 9665 व क्लोजिंग रैंक 10397 रही। एनआईटी पटना के कंप्यूटर साइंस के होम स्टेट की ओपनिंग रैंक 10323 व क्लोजिंग 16398 रही। ऑल अदर स्टेट के सीएस की ओपनिंग 10529 व क्लोजिंग रैंक 13629 रही। पांच साल के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व साइबर सुरक्षा के हम स्टेट की ओपनिंग 22686 व क्लोजिंग रैंक 23681 रही है।

ये भी पढ़ें:सबसे मलाईदार बीटेक ब्रांच CSE खतरे में? कहीं टूट न जाए मोटे पैकेज का ख्वाब

आईआईटी बॉम्बे के सीएसई ( BTech CSE ) की ओपनिंग क्लोजिंग रैंक (ऑल इंडिया कोटा)

- ओपन सीट, जेंडर न्यूट्रल - ओपनिंग रैंक-1, क्लोजिंग रैंक-66

- ओपन सीट, फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) - ओपनिंग रैंक-29, क्लोजिंग रैंक- 296

- ओपन सीट (दिव्यांग) , जेंडर न्यूट्रल - ओपनिंग रैंक-1, क्लोजिंग रैंक-4

⦁ - ओपन सीट, फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) - ओपनिंग रैंक-12, क्लोजिंग रैंक-12

⦁ - ईडब्ल्यूएस (जेंडर न्यूट्रल) - ओपनिंग रैंक-5, क्लोजिंग रैंक-20

⦁ ईडब्ल्यूएस फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) - ओपनिंग रैंक-38, क्लोजिंग रैंक-53

⦁ ओबीसी एनसीएल जेंडर न्यूट्रल - ओपनिंग रैंक-6, क्लोजिंग रैंक-54

⦁ ओबीसी एनसीएल फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) - ओपनिंग रैंक- 70, क्लोजिंग रैंक- 331

⦁ एससी जेंडर न्यूट्रल - ओपनिंग रैंक-1, क्लोजिंग रैंक-31

⦁ एससी फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) - ओपनिंग रैंक- 111, क्लोजिंग रैंक- 270

⦁ एसटी जेंडर न्यूट्रल - ओपनिंग रैंक-2, क्लोजिंग रैंक-19

⦁ एसटी फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) - ओपनिंग रैंक- 17, क्लोजिंग रैंक- 76

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें