RVNL सहित इस रेलवे स्टॉक की हालत आज खराब, 7% तक गिरा भाव, Q2 रिजल्ट से निवेशकों को लगा झटका
- RVNL Share: शेयर बाजार में रेल विकास निगम और IRCON International के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह खराब तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।

RVNL Share price: शेयर बाजार में रेलवे सेक्टर की दो कंपनियों की स्थिति आज काफी खराब है। हम बात कर रहे हैं रेल विकास निगम लिमिटेड और IRCON International की। दोनों कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के पीछे की वजह कमजोर तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।
7% गिरा RVNL का शेयर
चर्चित मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक रेल विकास निगम के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। बाजार में आज RVNL के शेयर गिरावट के साथ 448.20 रुपये के लेवल पर खुले। कंपनी का इंट्रा-डे लो लेवल 7 प्रतिशत की गिरावट के बाद बीएसई में 444 रुपये रहा है।
सितंबर तिमाही के नतीजे रेल विकास निगम के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 286.89 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 394.42 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। बता दें, सालाना आधार पर रेवन्यू भी घटा है। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 4854.95 करोड़ रुपये रहा है।
IRCON International के शेयर 5% लुढ़के
इस रेलवे स्टॉक की कीमतो में भी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में 205.80 रुपये पर खुलने के बाद स्टॉक 202.30 रुपये तक लुढ़क गया। IRCON International के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह भी तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।
गुरुवार को कंपनी तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी की तरफ से जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 17.90 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया है। दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 205.90 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 250.80 करोड़ रुपये रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)